Begin typing your search...
हरियाणा में 8.30 AM पर काउंटिंग शुरू हुई, लेकिन चैनल 8.05 AM पर ही रुझान कैसे दिखाने लगे? देखें वीडियो
ऐसी चीफ राजीव कुमार ने कहा कि हमारी पहली काउंटिंग 8.30 बजे से शुरू होती है. हमारे पास प्रमाण है कि इस बार 8:10 या 8:15 बजे (टीवी चैनलों पर) यह आने लगा कि इतने की लीड, इतने की लीड. जो कि पूरी तरह बकवास है. 9:30 बजे तक पहले राउंड की काउंटिंग का डेटा आता है, जो तुरंत ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाला जाता है. ऐसे में 8:30 बजे से पहले आने वाले शुरुआती रुझानों की सारी खबरें बकवास होती हैं.