केकेआर के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंदों पर 97 रन* की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे. राजस्थान की ओर से संजू सैमसन (13), यशस्वी जायसवाल (29) और ध्रुव जुरेल (33) रन बनाए. केकेआर के हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम ने पॉइंट्स टेबल पर छठा स्थान हासिल किया है.