Begin typing your search...

कभी खौफ का नाम, अब एलजेपी का चेहरा... बिहार के डॉन पर चिराग पासवान ने खेला बड़ा दांव- कहानी 'धाकड़' हुलास पांडेय की

X
Dhaakad | Bihar Bahubali Hulas Pandey Story | Crime to Politics Story | Bihar Election 2025

बिहार की सियासत एक बार फिर उस मोड़ पर है जहां अपराध और राजनीति की रेखाएं धुंधली हो गई हैं. राज्य के सबसे चर्चित और डरावने नामों में से एक हुलाश पांडेय अब फिर सुर्खियों में हैं. कभी पुलिस, सीबीआई और ईडी के शिकंजे में फंसे इस व्यक्ति को अब एलजेपी (LJP) ने 2025 विधानसभा चुनाव में टिकट देकर अपने प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. हुलाश पांडेय का नाम कभी खौफ और ताकत का पर्याय था. बिहार के आपराधिक जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, उनका सफर किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रहा. उन पर हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे कई संगीन आरोप लगे, लेकिन आज वही व्यक्ति राजनीतिक वैधता की ओर बढ़ते कदमों के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है. 'धाकड़' सीरीज़ के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार संजीव चौहान ने विस्तार से बताया कि कैसे हुलाश पांडेय ने ‘अंडरवर्ल्ड के रास्ते’ से ‘विधानसभा के रास्ते’ तक का सफर तय किया. कैसे उनके खिलाफ हुईं सीबीआई और ईडी की छापेमारी ने उन्हें ‘विलेन’ बना दिया, और अब वही व्यक्ति ‘नेता’ बनने जा रहा है.