बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस पूरे समीकरण में सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान. जमुई जिले की दो विधानसभा सीटों पर पेंच फंसा हुआ है, जिसके चलते बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के बीच नई खींचतान सामने आई है. अब देखना होगा कि एनडीए इस विवाद को कैसे सुलझाता है और किसे मिलेगी बाजी.