बिहार चुनाव 2025 नजदीक आते ही सियासी गर्मी लगातार बढ़ रही है. जैसे-जैसे सीटों का बंटवारा हो रहा है, वैसे-वैसे नामों का खुलासा भी हो रहा है और कुछ नाम काफी चौंकाने वाले साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ले ली. अब बीजेपी ने मैथिली को बिहार चुनाव 2025 में मैदान में उतार दिया है. पार्टी की दूसरी सूची में उनका नाम अलीनगर विधानसभा सीट के लिए घोषित किया गया है. इससे पहले मैथिली ने बेनीपट्टी (मधुबनी जिला) या अलीनगर (दरभंगा जिला) में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. पार्टी ने अंततः उन्हें अलीनगर से टिकट दिया है... तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि मैथिली ठाकुर कौन हैं और उनका राजनीतिक सफर कैसे शुरू हुआ...