असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत की गुत्थी दिन-ब-दिन और पेचीदा होती जा रही है. पुलिस ने अब उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या सात हो गई है. घटना के 17 दिन बाद भी असम सरकार ने दूसरा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया है, जिससे जांच की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. क्या जुबीन गर्ग की मौत एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश थी?