बिहार की सियासत में एक बार फिर ड्रामा और इमोशन का तड़का लग गया है. RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव अचानक गायब हो गई हैं. यह वही अनुष्का हैं, जिनके साथ तेज प्रताप पिछले कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से नज़र आए थे और जिन्होंने खुद एक इंटरव्यू में उनके साथ 12 साल पुराने रिश्ते का दावा किया था. तेज प्रताप यादव ने कुछ महीने पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में अनुष्का के साथ अपने रिश्ते की गहराई का ज़िक्र किया था. अब अचानक अनुष्का के गायब होने की खबर ने लालू परिवार के भीतर हलचल मचा दी है. राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि तेज प्रताप इस वक्त इमोशनल और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर अकेले पड़ गए हैं- एक तरफ चुनाव का मैदान, दूसरी तरफ निजी जीवन का तूफान...