Begin typing your search...

शर्मनाक: आया था पूजा करने, मासूम बच्ची के साथ किया ऐसा काम....

आरोपी ने बच्ची को अकेले देखकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची के चींखने पर उसकी मां पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ भी गाली गलौज की.

शर्मनाक: आया था पूजा करने, मासूम बच्ची के साथ किया ऐसा काम....
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 7:04 PM IST

उत्तर प्रदेश में वाराणसी में एक युवक ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया है. पीड़ित बच्ची अपनी मां के साथ आंगनवाड़ी केंद्र आई थी, लेकिन यहां खेलते खेलते पास के मंदिर की ओर आ गई. इधर, आरोपी भी इस मंदिर में पूजा करने के लिए आया था. बेटी की चींखे सुनकर मंदिर पहुंची पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी गाली गलौज करते हुए भाग गया. इसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दी. वाराणसी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करने के बाद 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी कपरफोरवा गांव का रहने वाला दिलीप है. वह अपनी बेटी को आंगनवाड़ी में छोड़ कर कुछ काम करने लगी थी.इनते में उनकी बेटी खेलते हुए पास के मंदिर की ओर आ गई. उस समय यहां दिलीप पूजा करने के लिए आया था. उसने बच्ची को अकेले देखा तो उसके साथ गलत काम करने लगा. आरोपी की हैवानियत से बच्ची चींखने लगी. उसकी चींख सुनकर ही उसकी मां एवं अन्य लोग वहां पहुंचे आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. जंसा थाने के कोतवाल वैद्यनाथ सिंह के मुताबिक पीड़ित मां की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द मजबूत चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रयास किया जाएगा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो. पुलिस के मुताबिक आरोपी की क्राइम हिस्ट्री भी चेक कराई गई है. हालांकि अभी तक उसके द्वारा अंजाम दिए गए किसी अपराध की जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में अब पुलिस का पूरा ध्यान न्यूनतम समय में चार्जशीट तैयार करने और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने में है.

UP NEWScrime
अगला लेख