Begin typing your search...

UP News: लखनऊ में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 4 लोगों की मौत; 10 घायल

UP News: राजधानी लखनऊ में बारिश के बीच 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से कई लोग मलबे में दब गए हैं. रेस्क्यू के लिए NDRF-SDRF पहुंचीं.

UP News: लखनऊ में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 4 लोगों की मौत; 10 घायल
X
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Sept 2024 7:07 PM IST

Lucknow Building Collapse News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की जानकारी बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों के राहत बचाव कार्य का काम शुरू कर दिया है. इस घटना को लेकर राज्य में मुख्यमंत्री ने भवन हादसे का संज्ञान लिया है. वहीं NDRF की अग्रिम टीम मौके पर है और NDRF की पूरी टीम SDRF की दोनों टीमें पहुंच रही है.

राहत बचाव का कार्य जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

कई लोगों को मलबे से निकाला गया सुरक्षित

हादसे के दौरान एक ट्रक भी मलबे में दब गया है। रेस्क्यू टीम ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित निकाल लिया है. मौके पर 8 एम्बुलेंस मौजूद हैं, और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल भेजा गया है.

अगला लेख