'पुलिस आधार कार्ड नहीं मांगेगी वह गोली ही चलाएंगी' सुल्तानपुर एनकाउंटर पर ओपी राजभर का बड़ा बयान
UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लूट मामले के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर राज्य में सियासी बवाल मच गया है. इस मामले में आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के हाल ही में दिए गए बयान पर हमला बोला है. इस दौरान दारा सिंह ने कहा कि दारा सिंह ने कहा अखिलेश यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारी सरकार ने अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है. आगे कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के मामले में पूरे देश में एक रोल मॉडन बन चुका है तो वहीं ओपी राजभर ने कहा कि एनकाउंटर में पुलिस अपराधियों पर क्या आधार कार्ड गोली चलाएगी.
ओपी राजभर का अखिलेश का तीखा वार
ओपी राजभर ने सपा पर आरोप लगाया कि वह अब कांग्रेस के अलगाववाद के रास्ते पर चल रही है. आगे कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों को टिकट देकर नेता बनाते रहे हैं और अब वे चोर और लुटेरों में अपने लोगों को खोज रहे हैं. राजभर ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को चाहिए कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान निकालें.
'पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए चलाई गोली'
वहीं इसके बाद मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा, 'शैलेस राजभर को गोली किसने मारी. उस घटना में आज वह भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उस पर तो अखिलेश का बयान नहीं आया है. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. जब दूसरी तरफ के अपराधी गोलियां चलाएंगे तो वे फूल नहीं बरसाएंगे और आधार कार्ड होगा. नहीं पूछा जाएगा.
आगे उन्होंने कहा, 'जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलीं और एक अपराधी की मौत हो गई. हम समाजवादी पार्टी के नेता से पूछना चाहते हैं कि सुल्तानपुर की घटना में जो लूट हुई थी, उसमें मंगेश यादव शामिल थे या नहीं? क्या आपको सिर्फ यादव की चिंता है?'