Dream 11 में चमकी किस्मत, जीते साढ़े 3 लाख, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत
जब से दबंगों को पता चला कि युवक को ड्रीम 11 में लॉटरी लगी है, वह प्रताड़ित करना शुरू कर दिए थे. इससे युवक इस कदर डिप्रेशन में आ गया कि उसने फांसी लगा ली.

उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की पिछले दिनों ड्रीम 11 खेल में किस्मत चमक उठी थी और उसने 3 लाख 55 हजार रुपये जीत लिए थे. इस जीत की वह अभी खुशी भी ठीक से नहीं मना पाया कि अब उसे जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. इस युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन चारों युवकों पर प्रताड़ित करने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है.
अमेठी पुलिस के मुताबिक मुंशीगंज थाना क्षेत्र में सराय खेमा गांव का है. इस गांव में रहने वाला युवक राकेश यादव काफी समय से ड्रीम 11 खेल में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहा था. हाल ही में संयोग से उसकी किस्मत चमक गई और इस खेल में 3 लाख 55 हजार रुपये जीत लिया. इस जीत को लेकर वह अपने घर में खुशियां मनाने लगा, लेकिन गांव के ही कुछ दबंग टाइप के लोगों को उसकी खुशियां रास नहीं आईं. आरोप है कि जब भी यह युवक घर से बाहर निकलता, ये लोग उसे पकड़ लेते और रुपये मांगते.
मारपीट कर जेब से भी पैसा छीन लेते थे दबंग
वहीं मना करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट कर जेब में से पैसे छीन लेते थे. युवक के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपियों की हरकतों से उनका बेटा तंग आ गया था और डिप्रेशन में चला गया था. इसी डिप्रेशन की वजह से घर से बाहर भी बहुत कम निकलता था और आखिरकार गुरुवार को उसने घर में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में गांव के ही अनुराग जायसवाल, तूफान सिंह, विशाल सिंह, हंसराज मौर्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुंशीगंज एसएचओ प्रेम चंद्र गौतम के मुताबिक मामले की जांच हो रही है. इस दौरान आरोप साबित होने पर आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा.