Begin typing your search...

UP: युवक पर आया जिन्न! तोड़ने लगा मजार की दीवार, फिर जो हुआ

मजार टूटने की खबर मिलते ही लोग इकट्ठे हो गए. मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. हालात को देखते हुए खुद एसपी ने कमान संभाला और लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया.

UP: युवक पर आया जिन्न! तोड़ने लगा मजार की दीवार, फिर जो हुआ
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 30 Aug 2024 4:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में गुरुवार की देर शाम एक बड़ा बवाल होते होते बचा. यहां तलवापार स्थित प्रसिद्ध दरगाह बाबा हक्कानी शाह की मजार पर एक युवक तोड़फोड़ करने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे रोका और पुलिस को सूचना दी. जैसे ही यह खबर बाकी लोगों को मिली, मौके पर हंगामा शुरू हो गया. सूचना मिलने पर तत्काल हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. वहीं लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की है.

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक तौर पर बीमार है और उसका इलाज कराया जा रहा है. युवक की पहचान मो. तमजीद पुत्र तौफीक के रूप में हुई है और वह अलीगंज के धुरिहैय्या का रहने सवाला है. वह अपनी मां के साथ यहां मजार पर झाड़ फूंक के लिए ही आया था. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जैसे ही वह मजार के पास पहुंचा, अचानक से उसके ऊपर जिन्न सवार हो गया और इसके बाद उसे कुछ नहीं पता कि उसने मजार पर क्या किया.

तोड़फोड़ की खबर से फूल गए थे पुलिस के हाथ पांव

पुलिस ने युवक के साथ आई उसकी मां से भी पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक तलवापार के प्रसिद्ध दरगाह बाबा हक्कानी शाह की मजार पर गुरुवार को भारी भीड़ जुटती है. इसी क्रम में यह युवक भी झाड़ फूंक के लिए गुरुवार की शाम करीब 7 बजे यहां पहुंचा था. यहां आते ही उसने मजार के सिरहाने लगी तख्ती को लात मार कर तोड़ दिया. इसके बाद वह यहां लगे संगमरमर भी उखाड़ने लगा. उसे ऐसा करते देख लोगों ने पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर, मजार पर तोड़फोड़ की खबर से पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में अंबेडकर नगर में सीओ टाण्डा शुभम कुमार व अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और आरोपी को अरेस्ट कर लिया. इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित लोगों को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शांत कराया. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने भी मौके पर पहुंच कर शांति कमेटी व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की.

crime
अगला लेख