Begin typing your search...
नेताओं के किस्से राजनीति को समझने का सबसे दिलचस्प तरीका होते हैं. इन किस्सों में उनके संघर्ष, फैसले और जीवन से जुड़े अनुभव शामिल होते हैं. बिहार चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और अन्य नेताओं की कहानियां खास महत्व रखती हैं. लालू यादव अपनी चुटीली राजनीति और जनता से जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं, वहीं नीतीश कुमार विकास और सुशासन की राजनीति के प्रतीक माने जाते हैं. इन किस्सों से न सिर्फ राजनीति बल्कि समाज की धड़कन को भी समझा जा सकता है. यही कारण है कि नेताओं के किस्से हमेशा चर्चा में रहते हैं.