अयोध्या में स्थित राम मंदिर हिंदू आस्था और संस्कृति का सर्वोच्च प्रतीक है. यह माना जाता है कि इसी पावन भूमि पर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. वर्षों तक चले धार्मिक और कानूनी विवाद के बाद मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की. मंदिर नागर शैली में बन रहा है और इसकी वास्तुकला भारतीय परंपरा और गौरव को दर्शाती है. भव्य गर्भगृह, विशाल स्तंभ और आकर्षक नक्काशी इसकी विशेषताएँ हैं. राम मंदिर न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि राष्ट्र की भावनाओं और एकता का प्रतीक भी माना जाता है.