Begin typing your search...

वक्फ बोर्ड पर जाकिर नाइक की वकालत, बीजेपी ने इस्लामिक उपदेशक की लगा दी क्लास

जाकिर नाइक ने मुसलमानों से भारतीय वक्फ संपत्तियों को बचाने और वक्फ संशोधन विधेयक को रद्द करने को कहा था. इसी पोस्ट की केंद्रीय मंत्री ने तीखी निंदा की है.

वक्फ बोर्ड पर जाकिर नाइक की वकालत, बीजेपी ने इस्लामिक उपदेशक की लगा दी क्लास
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 2 April 2025 1:07 PM IST

Kiren Rijiju On Trashes Zakir Naik: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार 10 सितंबर को इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर भारतीय मुसलमानों को भड़काने को लेकर निशाना साधा है. जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. जिसमें उन्होंने मुसलमानों से भारतीय वक्फ संपत्तियों को बचाने और वक्फ संशोधन विधेयक को रद्द करने को कहा था. इसी पोस्ट की केंद्रीय मंत्री ने तीखी निंदा की है.

किरेन रिजिजू ने नाइक की पोस्ट को "भ्रामक" और "झूठा प्रचार" बताया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कृपया हमारे देश के बाहर के निर्दोष मुसलमानों को गुमराह न करें. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोगों को अपनी राय रखने का अधिकार है. झूठे प्रचार से गलत बयानबाजी होगी. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वक्फ बोर्डों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और यह विधेयक आम मुसलमानों को न्याय दिलाने के लिए लाया गया है.

जाकिर नाइक की विवादित पोस्ट

जाकिर नाइक ने 8 सितंबर को एक्स हैंडल पर लिखा कि 'भारतीय वक्फ संपत्तियों को बचाएं, वक्फ संशोधन विधेयक को मानने से मना करें. हम सब मिलकर वक्फ की पवित्रता की हिफाजत करें.' आगे लिखा, 'अगर लोग कोई बुराई देखते हैं लेकिन उसे नहीं बदलते, तो जल्द ही अल्लाह उन सभी पर अपनी सजा भेजेगा.' नाइक ने पोस्ट में लिखा, यह भारत के मुसलमानों के लिए एक जरूरी अर्जेंट कॉल है कि वे इस बुराई को रोकें, जो वक्फ की पाकीजगी के खिलाफ है और इस्लामी संस्थाओं के भविष्य पर बुरा असर डालती है.

विधेयक में क्या हुआ संशोधन

वक्फ संशोधन विधेयक में मौजूदा संस्करण में 44 बिंदुओं पर बदलाव की बात कही गई है. संधोशन के अनुसार अब वक्फ बोर्ड में दो गैर-मुस्लिम व्यक्तियों, एक केंद्रीय मंत्री, तीन सांसदों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा संशोधन में महिलाओं को भी शामिल करने की बात कही गई है.

वक्फ बोर्ड
अगला लेख