Begin typing your search...

तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार, आलीशान मकान और 7000 कारों का कलेक्शन, जानें कैसी है ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफस्टाइल

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया सोने जड़े महल से लेकर 7000 कारों के कलेक्शन तक, सुल्तान बोल्किया शाही तरीके से जीवन जीते हैं।

तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार, आलीशान मकान और 7000 कारों का कलेक्शन, जानें कैसी है ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफस्टाइल
X
नवनीत कुमार
नवनीत कुमार

Updated on: 17 Oct 2024 1:52 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर सुर्खियों में रहती है। सोने जड़े महल से लेकर 7000 कारों के कलेक्शन तक, सुल्तान बोल्किया शाही तरीके से जीवन जीते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया की लग्जरी लाइफस्टाइल पर...

सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया, ब्रुनेई के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री हैं। उन्होंने साल 1967 में महज 21 वर्ष की उम्र में में ब्रुनेई की गद्दी संभाली थी। सुल्तान हाजी हसनल, बोल्किया परिवार के 26वें वारिस हैं। ब्रुनेई में बीते 600 साल से बोल्किया परिवार का राज है।

जानें कितनी है पत्नियां?

सुल्तान हाजी हसनल बोल्कियाह ने तीन बार शादी की है। उनकी पहली शादी 1965 में पेंगिरन अनक हाजा सालेहा से हुई थी, जो ब्रुनेई की गद्दी पर बैठने से दो साल पहले की बात है। बाद में उन्होंने 1981 में मरियम अब्दुल अजीज और 2005 में अजरीनाज मजहर से शादी की, लेकिन 2003 में मरियम और 2010 में अजरीनाज से तलाक ले लिया।

कितनी है सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया की संपत्ति?

ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्कियाह अपनी अपार संपत्ति के लिए जाने जाते हैं। फोर्ब्स ने 2009 में उनकी संपत्ति 1.36 लाख करोड़ रुपये आंकी थी। हाल की रिपोर्ट बताती है कि उनकी संपत्ति अब 2.88 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। उनकी आय का मुख्य स्रोत ब्रुनेई के तेल और प्राकृतिक गैस भंडार हैं।

उनके पास 7000 कारों के कलेक्शन के अलावा उनके पास कई प्राइवेट जेट्स भी हैं। कहा तो ये भी जाता है कि इनमें से एक विमान पर भी सोने की परत चढ़ी हुई है। इतने अलीशान जिंदगी जीने वाले हसनल बोल्किया बेशुमार दौलत के मालिक हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके पास 14 हजार 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की दौलत है जिसका सबसे बड़ा स्रोत तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार हैं।

अगला लेख