तिहाड़ जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल, कहा- मेरे खून का कतरा-कतरा देश के लिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल के बाहर आप नेताओं ने केजरीवाल का स्वागत किया। वह चांदगी राम अखाड़े से घर तक रोड शो करने वाले हैं। इसके साथ ही केजरीवाल के घर पर भी आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल के बाहर आप नेताओं और समर्थकों ने 'मेरा रंग दे बसंती चोला' गानों के साथ उनका स्वागत किया। वह चांदगी राम अखाड़े से घर तक रोड शो करने वाले हैं। इसके साथ ही केजरीवाल के घर पर भी आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है।
उन्होंने जेल से आने के बाद कहा कि सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं बाहर आया हूं। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा में प्रार्थना की। मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है।' उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई।'
उन्होंने कहा, "मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था... इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे।
जेल की सलाखें हौसले को नहीं करेगी कम
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं। जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा।"
सीएम केजरीवाल लगभग 175 दिन बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। बीच में उन्हें 21 दिन की जमानत मिली थी।
केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने कहा, "आम आदमी पार्टी के पूरे परिवार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। मुख्यमंत्री को बेल मिली है और आज सुप्रीम कोर्ट का हम धन्यवाद करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश में ये संदेश जाता है कि लोकतंत्र और संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है, सच्चाई की जीत होती है। जो भाजपा की साजिश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रची गई, आज पूरा देश देख रहा है। उनके (भाजपा) तानाशाह को आज जोरदार तमाचा पड़ा है।"