Begin typing your search...

उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा, बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बढ़ी मुसीबत, 9 मजदूर लापता | VIDEO

Uttarkashi News: उत्तरकाशी में बादल फटने से हुए हादसे के बाद अलर्ट जारी किया गया है. यमुनोत्री धाम घूमने आ रहे श्रद्धालुओं को भी सावधान रहने को कहा गया है. सुबह बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बालिगढ़ में बादल गया. राज्य के कई पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, जलभराव और पहाड़ से पत्थर गिरने की वजह से कई बड़े हादसे हुए.

उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा, बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बढ़ी मुसीबत, 9 मजदूर लापता | VIDEO
X
( Image Source:  x )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Jun 2025 9:44 AM IST

Uttarkashi News: देश भर में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी राज्यों के लिए बारिश आफत बनकर आई है, जगह-जगह लैंडस्लाइड और जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. रविवार 29 जून को सुबह-सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया.

जानकारी के अनुसार, सुबह बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बालिगढ़ में बादल गया. इससे एक निर्माणाधीन होटल की जगह को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं. मौके पर पुलिस, NDRF, SDRF की टीमें मौजूद हैं. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

बादल फटने से हादसा

उत्तरकाशी में बादल फटने से हुए हादसे के बाद अलर्ट जारी किया गया है. यमुनोत्री धाम घूमने आ रहे श्रद्धालुओं को भी सावधान रहने को कहा गया है. टीमें अभी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है. वहीं कुथनौर में भी ओलावृष्टि और बादल फटने की वजह से ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है.

DM ने दी जानकारी

हादसे के बाद डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि राहत बचाव टीमें अपना काम कर रही हैं. लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि या जानवरों को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रभावित जगह से हटकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

बादल फटने से डरे लोग

प्रभावित जगह पर रहने वाले लोगों ने बताया कि बादल फटने की घटना सुबह अचानक हुई. हम समझ पाते उससे पहले हादसा हो गया. भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं खतरे के निशान तक जल स्तर पहुंचने वाला है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने लोगों से डरने की जगह सतर्क रहने की अपील की है.

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. राज्य के कई पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, जलभराव और पहाड़ से पत्थर गिरने की वजह से कई बड़े हादसे हुए. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून, हरिद्वार समेत 6 राज्यों में बारिश से मुसीबतें बढ़ सकती हैं. जिलों में स्कूल तक बंद रखने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख