Begin typing your search...

अब खतरे वाली जगहों पर नहीं ले सकेंगे सेल्फी, लापरवाही में लोग गंवा रहे हैं अपनी जान

पिछले कुछ वर्षों में कई दुखद हादसे सामने आए हैं जहां लोग सिर्फ एक अच्छी सेल्फी के लिए अपनी जान गंवा बैठे. इन सभी घटनाओं ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि सेल्फी की एक तस्वीर की कीमत कहीं ज़िंदगी तो नहीं बन रही? अब इस पर उत्तराखंड की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

अब खतरे वाली जगहों पर नहीं ले सकेंगे सेल्फी, लापरवाही में लोग गंवा रहे हैं अपनी जान
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Jun 2025 4:54 PM IST

आजकल हर कोई अपने मोबाइल फोन से खास पलों को कैद करना चाहता है.Dangerous places in uttarakhand, dangerous places, selfie zones, selfie zones in uttarakhand, Dehradun News in Hindi, Latest Dehradun News in Hindi, Dehradun Hindi Samachar, सेल्फी जोन सेल्फी लेना अब फैशन ही नहीं, सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने का जरिया बन गया है. खासतौर से यंगस्टर्स में ये दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी लेने से भी नहीं हिचकते हैं.

रेलवे ट्रैक, ऊंचे पुल, झरने, तेज ढलान वाली पहाड़ियां, नदी-तालाब, ऊंची इमारतें और यहां तक कि चलती हुई गाड़ियां, हर जगह सिर्फ एक परफेक्ट सेल्फी के लिए लोग जोखिम उठाने लगते हैं और कई बार ये दीवानगी जानलेवा भी साबित हो जाती है. अब सेल्फी पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

अब खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेना होगा मना

इस खतरनाक ट्रेंड को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब प्रदेश में ऐसे सभी खतरनाक स्थानों को ‘नो सेल्फी जोन’ घोषित किया जाएगा. मतलब उन जगहों पर अब कोई भी व्यक्ति सेल्फी नहीं ले सकेगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई भी हो सकती है.

बनेंगे 'सेफ सेल्फी जोन'

सरकार सिर्फ रोक ही नहीं लगा रही है, बल्कि सुरक्षित जगहों को सेल्फी जोन के रूप में डेवलप भी करेगी. इन जगहों पर लोग आराम से और सुरक्षित तरीके से सेल्फी ले सकेंगे. इन सेल्फी जोन के पास कार पार्किंग, खाने-पीने के स्टॉल, शौचालय और दूसरी जरूरी सुविधाएं भी होंगी.

महिलाएं संभाल सकती हैं जिम्मेदारी

सेल्फी जोन का संचालन और देखरेख सरकार खुद नहीं करेगी. इसके लिए स्थानीय लोगों और महिला स्वयं सहायता समूहों को जिम्मेदारी दी जा सकती है. इससे जहां रोजगार के मौके बढ़ेंगे, वहीं लोग इन जगहों की सुरक्षा को लेकर और भी जागरूक होंगे.

अधिकारियों को लिखा गया पत्र

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और संबंधित संस्थाओं को इस बारे में एक पत्र भेजा है. उन्होंने लिखा है कि 'आज के समय में सेल्फी लेना एक ट्रेंड बन गया है, लेकिन इसके चलते जान गंवाने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में लोग अकसर अपने जीवन से खिलवाड़ कर बैठते हैं. ऐसी मानसिकता बेहद चिंताजनक है और इसे रोकना जरूरी है.'

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख