Begin typing your search...

नए साल पर नया झटका, उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली; जानें कब लागू होंगी नई कीमतें

उत्तराखंड में एक बार फिर से बिजली मंहगी होने वाली है. इसी कड़ी में UPCL बोर्ड की बुधवार को बैठक हुई थी. इस बैठक में बढ़ी हुई कीमतों का प्रस्ताव पेश किया गया है. हालांकि आयोग को भेजी गई पिटीशन पहले सभी पहलुओं की जांच करेगा और उसे समझेगा इसके बाद इसे स्वीकार करेगा

नए साल पर नया झटका, उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली; जानें कब लागू होंगी नई कीमतें
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 28 Dec 2024 6:36 PM

उत्तराखंड में रहने वालों को नए साल पर बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल एक बार फिर से बिजली की कीमतें बढ़ाने का फैसला उत्तराखंड बिजली विभाग ने लिया है. विभाग की ओर से 12 प्रतिशत बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की मांग की गई. इसे लेकर एक पिटीशन उत्तराखंड नियामक आयोग भेजी गई है. हालांकि यह दाम अचानक नहीं बढ़ाए जाएंगे. पहले आयोग इसकी जांच करेगा इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इस बढ़ोत्तरी को लेकर UPCL बोर्ड की बुधवार को बैठक हुई थी. इसी बैठक में 12 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी पर मुहर लगाई गई. हालांकि आयोग को भेजी गई पिटीशन पहले सभी पहलुओं की जांच करेगा और उसे समझेगा इसके बाद इसे स्वीकार करेगा.

कब लागू होंगी नई कीमतें

जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा पेश किए गए सुझावों के आधार पर बिजली विभाग नई दरें तय करने वाला है. उम्मीद की जा रही है, कि इसे साल 2025 तक एक अप्रैल से लागू किया जा सकता है. यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार के मुताबिक, विद्युत दर संबंधी प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज दिया गया है. वहीं बढोत्तरी की कीमत की अगर बात की जाए तो प्रस्ताव में 12 प्रतिशत की जानकारी सामने आई है. उधर उत्तराखंड जल विद्युत निगम में भी अपना टैरिफ 2.33 से बढ़ाकर 2.83 रुपये करने और पिटकुल ने भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में तीनों निगमों द्वारा की जा रही बढ़ोत्तरी कुल 15 प्रतिशत से ऊपर है. फिलहाल नियामक आयोग बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर अंतिम निर्णय लेगा.

आयोग पहले कर चुका खारिज

आपको बता दें कि ये प्रस्ताव इससे पहले भी भेजा जा चुका है. लेकिन उस समय खर्चों को मंजूरी नहीं दी गई थी. इस कारण बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई और उस प्रस्ताव को खारिज किया गया था. लेकिन अब फिर से इस प्रस्ताव को रखा गया है. हालांकि पहले आयोग जनसुनवाई में लोगों से उनकी शिकायत सुनेगा और उन शिकायतों की सुनवाई के आधार पर नए साल पर नई कीमतें लागू की जाएंगी.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख