एक्स गर्लफ्रेंड ने घर के बाहर से युवक को करवाया किडनैप, फिर बनाया बंधक; पुलिस ने ऐसे बचाई जान
उत्तराखंड में एक युवक का किडनैप हुआ. जिसे पुलिस ने किडनैपर के चंगुल से सुरक्षित बचा लिया है. जानकारी के अनुसार इस किडनैपिंग को युवक की एक्स गर्लफ्रेंड ने अंजाम दिया है. वहीं पुलिस मामले की तलाशी में जुटी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाशी कर रही है.

उत्तराखंड में रहने वाले एक युवक का किडनैप हो गया था. जिसे पुलिस ने हाल ही में सुरक्षित बचा लिया है. हालांकि इस दौरान युवक को किडनैप करने वाली उसकी महिला मित्र और महिला का किडनैपर बॉयफ्रेंड मौके से भागने में कामयाब हुआ. जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों की तलाशी में जुटी हुई है. गनीमत रही कि इस दौरान युवक को सही सलामत बचा लिया गया है.
ये भी पढ़ें :मां ने पहले बेटी को मुस्लिम युवक से शादी करने की दी परमिशन, अब लगा रही लव जिहाद का आरोप
ऐसे घर के बाहर से हुई किडनैपिंग
जानकारी के अनुसार घोसीपुरा में रहने वाले एक युवक को सात फरवरी को उसी के घर से बाहर से किडनैप कर लिया गया. जानकारी के अनुसार युवक घर से अपनी बाइक पर मंगलौर के लिए निकला. परिजनों का कहना है कि उसे वहां से कुछ सामान लाना था. लेकिन वह लापाता हो गया. कुछ समय के बाद युवक शेर अली के चचेरे भाई हुसन अली के फोन पर एक फोन आया. जिससे फिरौती की रकम मांगी गई थी. बताया गया कि किडनैपर ने फोन कर शेर अली के परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. आरोपी ने अपना नाम जावेद बिल्डर बताया और बताई गई लोकेशन पर पांच लाख लाने को कहा.
आरोपी ने बताई अपनी पहचान
जैसा की बताया कि आरोपी ने अपना नाम कॉल पर जावेद बिल्डर बताया और इन पैसों को छुटमलपुर तक पहुंचाने की बात कही. जैसे ही फिरोती की कॉल आई मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस को शिकायत की गई. जिसके बाद पुलिस ने शेर अली के भाई की मदद की और पांच लाख रुपये लेकर पहुंची. इस दौरान आरोपियों को इस बात की भनक नहीं लगने दी गई कि पुलिस भी उसी के साथ है. लेकिन किसी तरह आरोपियों को पता चला जिस कारण वह मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान शेर अली को सही सलामत किडनैपर्स के चंगुल से छुड़वा लिया गया और हुसन अली की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.
अब तक जांच में हुए खुलासे
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए जैसे पीड़ित का किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग जारी था. जब कॉल रिकॉर्ड्स निकाले गए तो महिला के साथ लंबी बातचीत की डिटेल्स सामने आई थी. पुलिस ने इस डिटेल में महिला की लोकेशन को भी ट्रैक किया है. महिला की लोकेशन भी छुटमलपुर में ही थी. जिसके तहत पुलिस उस लोकेशन पर जांच कर रही है.
अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया बंधक
वहीं पीड़ित ने भी पुलिस को बयान दिया और पुष्टि की कि उसे एक महिला से प्यार हुआ था. लेकिन कुछ समय के बाद महिला किसी दूसरे शख्स के साथ रहने लगी थी. अब उसी दोस्त के साथ मिलकर इस किडनैपिंग को अंजाम दिया था. पीड़ित का कहना है कि घटनास्थल पर महिला ने ही उसे फोन कर बुलाया था. जब शख्स वहां पहुंचा तो महिला ने अपने दोस्त के साथ बंधक बना लिया और किडनैप कर लिया. हालांकि मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.