हिरोइन बनने चली थी पूर्व सीएम की बेटी! 4 करोड़ रुपये का लग गया चूना
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई. आरोपियों ने फिल्म में रोल देने का लालच दिया और करोड़ों रुपये इंवेस्ट करवाए. वहीं आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है. इस एफआईआर में आरोपियों की पहचान का भी खुलासा हुआ है.
उत्तराखंड के पूर्व CM और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ करोड़ों रुपये की ठगी हुई. आरोप है कि फिल्म में काम दिलवाने के एवज में उनसे 4 करोड़ रुपये ठग लिए गए. यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. आपको बता दें कि पूर्व सीएम की बेटी पेशे से एक्ट्रेस और फिल्म प्रड्यूसर हैं.
वहीं जिस कंपनी ने आरुषि के साथ धोखाधड़ी की उनकी पहचान भी सामने आई है. बताया गया कि मुंबई के मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इस ठगी को अंजाम दिया. इस कंपनी के दो व्यक्ति वरुण और मानसी ने आरुषि से उनके देहरादून वाले घर पर पहले मुलाकात की. सब कुछ सही था अपकमिंग फिल्म की इवेंस्टमेंट की चर्चा जारी थी. प्रोडक्शन हाउस ने किसी तरह आरुषि को यह विश्वास दिलवाया कि उन्होंने कई नामी एक्टर्स के साथ काम किया है.
ये भी पढ़ें :मां ने पहले बेटी को मुस्लिम युवक से शादी करने की दी परमिशन, अब लगा रही लव जिहाद का आरोप
कई एक्ट्रेस के साथ किया काम
जानकारी के अनुसार प्रोडक्शन हाउस ने आरुषि को बताया कि उन्होंने साल 2022 में एक क्राइम-थ्रिलर प्रोजेक्ट 'फोरेंसिक' को बनाया है. उन्होंने यह विश्वास दिलवाया कि इसमें बॉलिवुड के नामी सितारें विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे ने काम किया था. किसी तरह आरुषि को भरोसा दिलवाने में प्रोडक्शन हाउस कामयाब हुआ. जिसके कारण आरुषि ने इंवेस्ट कर दिया.
पैसे इंवेस्ट करते ही हुई धोखाधड़ी
बताया गया कि जैसे ही अपकमिंग फिल्म में आरुषि ने इंवेस्ट किया प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें छोड़ दिया. खुलासा हुआ तो उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई. आरुषि ने एफआईआर में बताया कि उनके गढ़वाली बैकग्राउंड होने का मजाक भी बनाया गया. यहां तक धमकी भी दी गई. इस एफआईआर में जानकारी दी गई कि प्रोडक्शन हाउस ने उनसे कहा कि वह अपकिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जिसमें विक्रांत मैसी, शनाया कपूर काम करने वाले हैं.
अब क्योंकी आरुषि खुद भी एक एक्ट्रेस हैं, तो उन्हें लालच दिया गया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा. बशर्ते उन्हें फिल्म में इंवेस्ट करना पड़ेगा. इस इंवेस्टमेंट पर 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी आश्वासन दिया गया. इस 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की अनुमानित रकम 15 करोड़ रुपये होती है. जिसके चलते आरुषि ने उनकी बातों पर राजी हुईं और फिल्म में इंवेस्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें :उत्तराखंड में चोरी-हत्या के मामले बढ़े, लेकिन इन अपराधों में आई कमी; RTI से बड़ा खुलासा
इन आरोपों के तहत दर्ज मामला
प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले इन पति-पत्नी पर जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी अपराधिक धमकी देने के साथ-साथ BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. FIR में दावा किया गया कि निर्माताओं ने यह भी दावा किया अगर वह इस प्रोजेक्ट से सैटिसफाइ नहीं हुई तो 15 प्रतिशत तक साला ब्याज से साथ इवेंस्टमेंट वापस की जाएगी.





