Begin typing your search...

वर्दी की आड़ में कर ली महिला से दोस्ती, निकला परचून वाला; ऐसे खुला राज

काठगोदाम से एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने झूठी पहचान के जरिए महिला से दोस्ती की. वह महिला के घर वर्दी पहनकर जाता था. ऐसे में जब पड़ोसियों को शक हुआ था, उन्होंने उस व्यक्ति से सवाल-जवाब किए, जहां उसने बहस शुरू कर दी और मारने की धमकी भी देने लगा.

वर्दी की आड़ में कर ली महिला से दोस्ती, निकला परचून वाला; ऐसे खुला राज
X
( Image Source:  Create By AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Nov 2025 1:32 PM IST

उत्तराखंड से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर एक महिला से दोस्ती की. इसके बाद वह महिला से मिलने के लिए उसके घर काठगोदाम आता-जाता रहता था. ऐसे में महिला की परिजनों को उस पर शक हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा.

जहां पूछताछ में पता चला कि वह पुलिस वाला नहीं बल्कि एक परचून दुकानदार है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. कृष्णा विहार कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि मकान की दूसरी मंजिल पर पति-पत्नी रहते थे. जहां यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर एक व्यक्ति का आना जाना लगा रहता था. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?

शख्स की पत्नी का कहना था कि वह व्यक्ति उसका रिश्तेदार है. ऐसे में जब उन्हें शक हुआ, तो रविवार के दिन आरोपी से घर आने का कारण पूछा, तो इस पर उसने बहस शुरू कर दी. इतना ही नहीं, धमकाने भी लगा. जब विवाद बढ़ गया, तो उन्होंने पुलिस बुलाई. मौके पर ही पुलिस ने पूछताछ की. शुरुआत में आरोपी ने कहा कि वब यूपी पुलिस से है. ऐसे में जब पुलिस ने उससे ट्रेनिंग, पोस्टिंग और कुछ कानूनी धाराओं के बारे में पूछा, तो वह सकपका गया. जहां उसने कुछ ही देर में अपना झूठ कबूल लिया.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

आरोपी का नाम संजय है, जो मिर्जापुर का रहने वाला है. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. पुलिस ने संजय के खिलाफ कूटरचित वर्दी, फर्जी पहचान पत्र रखने, पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी करने और धमकी देने का केस फाइल किया है.

ऐसे खुला राज

जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, तो उसके आधार कार्ड के जरिए पहचान निकलवाई. जहां लोकल पुलिस ने मिर्जापुर जिले की पुलिस से कॉन्टैक्ट किया, जहां चौकी इंजार्च आरोपी के गांव पहुंचा, तो उन्हें पता चला कि वह परचून दुकानदार है.

अगला लेख