Begin typing your search...

मौसम का 38वें राष्ट्रीय खेल पर पड़ा असर, हल्द्वानी-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे बंद, अब यहां होगा टीम का सलेक्शन

हल्द्वानी-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर दरकते पहाड़ की वजह से सड़क बंद हो गई है. इसका असर 38वें राष्ट्रीय खेल में बाधा खड़ी कर दी है. प्रदेश में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा और खेल में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन स्थल अल्मोड़ा को बनाया गया है. बता दें कि योगासन प्रतियोगिता 31 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगी.

मौसम का 38वें राष्ट्रीय खेल पर पड़ा असर,  हल्द्वानी-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे बंद, अब यहां होगा टीम का सलेक्शन
X
( Image Source:  ANI )

Haldwani Almora Highway: उत्तराखंड में मौसम कभी भी खराब हो जाता है. पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से लैंडस्लाइड और सड़कों बंद होने की खबर आए दिन सामने आती हैं. अब हल्द्वानी-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर दरकते पहाड़ की वजह से सड़क बंद हो गई है. इसका असर 38वें राष्ट्रीय खेल में बाधा खड़ी कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतियोगिता के प्रबंधक आयोजन स्थल का जायजा लेने जा रहे थे. लेकिन सड़क बंद होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाए. फिर उन्हें दूसरे रास्ते से घटों का सफर करके आयोजन स्थल पर जाना पड़ा.

अब यहां होगा टीम का सलेक्शन

जानकारी के अनुसार, अब उत्तराखंड की टीम का सलेक्शन ट्रायल भी हल्द्वानी में किया जाएगा. प्रदेश में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा और खेल में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन स्थल अल्मोड़ा को बनाया गया है. बता दें कि योगासन प्रतियोगिता 31 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगी. 30 जनवरी को तकनीकी ऑफिशियल की बैठक होगी और 5 फरवरी को रिजर्व डे रखा गया है. संयुक्त सचिव हेमंत जोशी ने कहा कि चयन ट्रायल हल्द्वानी में करना खिलाड़ियों के हित में सही रहेगा.

वॉलंटियर सलेक्शन प्रक्रिया

राष्ट्रीय खेलों के लिए वॉलंटियर चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके तहत 500 कैंडिडेट को शामिल किया गया है. खेल निदेशक प्रशांत आर्या के मुताबिक, इसके लिए 30,000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

4 साल के बच्चे की मौत

हल्द्वानी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. अपनी मां के साथ मार्केट गए बच्चे की ई-रिक्शा की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार में मातम पसरा हुआ है. मृतक हल्द्वानी निवासी 5 साल रुद्राक्ष पांडे था. घर आते समय रुद्राक्ष मां का हाथ छोड़ भागने लगा, तभी यह हादसा हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ. मासूम की मौत से आस-पड़ोस के लोग भी काफी दुखी हैं.

अगला लेख