बेच डाला अपना जमीर! मां के नाम हुई जमीन तो पिता को उतारा मौत के घाट
उत्तराखंड के झबरेड़ा में एक युवक ने 13 बीघा जमीन के लालच में पिता को मौत के घाट उतार डाला. बताया गया कि पिता ने उस जमीन को अपनी पत्नी के नाम करवा दिया था. जिस पर बेटा नाराज हुआ और उसने पिता की हत्या कर डाली. वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल की और युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मां-बाप अपने बच्चों को लाड प्यार के साथ पाल पोसकर बड़ा करते हैं. आस के साथ एक दिन वो प्यार वहीं दुलार उन्हें उनके बच्चों से मिलेगा. लेकिन अगर उन बच्चों में से ही कोई अपने मां-बपा के कत्ल का कारण बन जाए तो? इसी से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है.
दरअसल युवक ने उत्तराखंड में रहने वाले एक युवक ने पिता की जमीन को अपने नाम करवाने के लालच में पिता की हत्या कर दी. वहीं इस हत्या को उसने सुसाइड का रूप देते हुए पुलिस को भी भटकाने की कोशिश की थी. हालांकि फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता की हुई मौत
दरअसल झबरेड़ा थाना क्षेत्र के स्थित झबरेड़ी के रहने वाले विनोद की 9 अक्टूबर को मौत हो गई थी. वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिली उस दौरान मृतक के गले पर रस्सी के निशान, माथे के पास निशान मिले थे. जानकारी के अनुसार मृतक के पास फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी. वहीं मृतक की पत्नी बबीता को अपने बेटे पर शक था. जिसके बाद उन्होंने 8 दिसंबर को ही रविंद्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी को खोज निकालने के लिए पुलिस ने उसपर इनाम भी रखा था. जिसके बाद बुधवार को थाने में गिरफ्तार करते हुए लाया गया. आरोपी ने पुलिस हिरासत में सब जानकारी देते हुए कहा कि उसके पिता के नाम पर 13 बीघा जमीन थी. आरोपी रविंद्र चाहता था वो जमीन उसके नाम हो. लेकिन कुछ ही महीने पहले उसके पिता ने 12 बीघा जमीन उसकी मां और अपनी पत्नी बबीता के नाम कर डाली. इससे रविंद्र काफी नाराज हुआ और पिता की गला दबाकर हत्या कर डाली. इसके बाद उसने इस हत्या को आत्महत्या का रूप भी देने की कोशिश की.