Begin typing your search...

देहरादून में स्पीड ब्रेकर बना जान का दुश्मन, हवा में उड़ती नजर आई गाड़ियां, स्कूटर सवार शख्स का हुआ एक्सिडेंट

स्पीड ब्रेकर पर सही तरीके से मार्क्ड न करने के कारण कई हादसे होते हैं. हाल ही में देहरादून से भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बड़े स्पीड ब्रेकर के कारण कई गाड़ियां हवा में उछलती नजर आई.

देहरादून में स्पीड ब्रेकर बना जान का दुश्मन, हवा में उड़ती नजर आई गाड़ियां, स्कूटर सवार शख्स का हुआ एक्सिडेंट
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Dec 2024 5:15 PM IST

देहरादून में घंटाघर के सामने एक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटर सवार अनमॉर्क्ड स्पीड ब्रेकर से टकराने के बाद हवा में उछल गया. इसके कारण कई अन्य गाड़ियां और बाइक सवार लोगों को परेशानी हुई. वीडियो में स्कूटर को मीडियम स्पीड से स्पीड ब्रेकर के पास जाते हुए देखा जा सकता है.

जैसे ही सवार बम्प से टकराता है, स्कूटर अचानक से हवा में उछल जाता है. इसके कारण शख्स बाइक से गिर जाता है. बाइक सवार कुछ देर रुकने के बाद उठता है और चला जाता है. हालांकि, शख्स को चोट नहीं लगी है.

तीन साल का बच्चा हुआ घायल

इस स्पीड ब्रेकर को स्पीड कम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसके डिजाइन में फॉल्ट के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं. यह न केवल खराब तरीके से मार्क किया गया है. बल्कि ज्यादा ऊंचा भी है. इसके कारण इसे पार करने में मुश्किल हो रही है. इस स्पीड ब्रेकर के कारण कथित तौर पर सात हादसे हुए हैं, जिसके चलते तीन साल के बच्चे के साथ-साथ दो लोग घायल हो गए हैं.

स्पीड ब्रेकर से जुड़े अन्य मामले

यह ऐसा पहला मामला नहीं था. अक्टूबर में गुरुग्राम में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब गोल्फ कोर्स रोड पर एक तेज रफ्तार BMW कार नए बनाए गए स्पीड ब्रेकर को पार कर गई थी. कैमरे में कैद हुई इस घटना में कार एक सेकंड से ज़्यादा समय के लिए जमीन से उछलती हुई दिखी, जो टक्कर के बिंदु से लगभग 15 फीट दूर जाकर गिरी. इस वीडियो में दो ट्रक भी बिना मार्क्ड वाले स्पीड ब्रेकर के पास पहुंचते और उससे टकराने के बाद हवा में उछलते हुए दिखाई दिए.

'आगे स्पीड ब्रेकर' का लगाया बोर्ड

इस मामले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई, जिसके चलते अधिकारियों ने कार्रवाई की. गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने ड्राइवरों को चेतावनी देने के लिए "आगे स्पीड ब्रेकर" लिखा एक चेतावनी साइनबोर्ड लगाया.

उन्होंने स्पीड ब्रेकर को थर्मोप्लास्टिक व्हाइट पेंट से भी पेंटकिया, जिसका मकसद खासतौर पर रात के दौरान बेहतर विजिबिलिटी है.

अगला लेख