Begin typing your search...

ऋषिकेश में युवतियों के पहनावे को लेकर मचा बवाल! हिंदू संगठनों ने अश्लीलता परोसने का लगाया आरोप- देखें Video

ऋषिकेश में देहरादून रोड स्थित होटल में दिवाली मेले की तैयारी के लिए चल रहे फैशन शो ऑडिशन के दौरान हंगामा हो गया.युवतियां वेस्टर्न परिधानों में रैंप वॉक कर रही थीं और मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही थीं.इसी बीच हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और आयोजन को संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ बताते हुए तत्काल रोकने की मांग करने लगे.आयोजन समिति और संगठन के सदस्यों के बीच बहस तेज हो गई और होटल में अफरा-तफरी मच गई.

ऋषिकेश में  युवतियों के पहनावे को लेकर मचा बवाल! हिंदू संगठनों ने अश्लीलता परोसने का लगाया आरोप- देखें Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Oct 2025 7:53 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश में शनिवार 4 अक्टूबर को लायंस क्लब के दीपावली मेले के दौरान मिस ऋषिकेश ऑडिशन के बीच विवाद खड़ा हो गया. देहरादून मार्ग स्थित होटल में आयोजित इस ऑडिशन में भाग लेने वाली युवतियों के वेस्टर्न कपड़ों पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और कार्यक्रम को रुकवाने का प्रयास किया. प्रतिभागी लड़कियों ने विरोध किया और अपने पक्ष में जवाब देकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. मामला वीडियो में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ऋषिकेश के देहरादून मार्ग स्थित होटल में दीपावली मेले के दौरान युवतियां रैंप वॉक की तैयारी कर रही थीं. पश्चिमी परिधानों में रैंप वॉक करते देख हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते मामला बवाल में बदल गया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, हिंदू संगठनों ने आयोजकों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया और ऑडिशन बंद करने की मांग की. लड़कियों ने भी अपने पक्ष में जवाब दिया. उसी होटल के दूसरे हॉल में नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान पार्षदों ने विकास कार्य न होने पर एजेंडा पर्चे हवा में उछालते हुए विरोध जताया. इससे होटल में दिन भर हंगामे का माहौल बना रहा.

ऋषिकेश में देहरादून रोड स्थित होटल में दिवाली मेले की तैयारी के लिए चल रहे फैशन शो ऑडिशन के दौरान हंगामा हो गया. युवतियां वेस्टर्न परिधानों में रैंप वॉक कर रही थीं और मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही थीं. इसी बीच हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और आयोजन को संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ बताते हुए तत्काल रोकने की मांग करने लगे. आयोजन समिति और संगठन के सदस्यों के बीच बहस तेज हो गई और होटल में अफरा-तफरी मच गई.

स्थिति बिगड़ते देख आयोजकों ने पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया. हिंदू रक्षा संगठन के अध्यक्ष राघवेंद्र ने कहा कि तीर्थनगरी में छोटे कपड़ों में रैंप वॉक करना अस्वीकार्य है, जबकि क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी ने इसे आधारहीन बताया और कहा कि यह सिर्फ एक फैशन शो का ऑडिशन था. वहीं, हिंदू शक्ति संगठन के अध्यक्ष राजू भटनागर ने ऑडिशन रोकने और युवतियों को घर जाने की हिदायत दी, जिस पर आयोजक और प्रतिभागियों ने कहा कि उनके अभिभावकों को कोई आपत्ति नहीं है.

लायंस क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने कहा, “यह कार्यक्रम ‘मिस ऋषिकेश’ चयन के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर देना है. हमारा मकसद किसी की धार्मिक या सांस्कृतिक भावनाओं को आहत करना नहीं है. उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य केवल प्रतिभा को बढ़ावा देना और युवाओं को मंच प्रदान करना है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख