Begin typing your search...

उत्तरकाशी के 10 गांवों को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बड़ी सौगात, रुकेगा पलायन मिलेगा युवाओं को रोजगार

उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा से लगे जीवंत गांवों में हर्षिल, सुक्की, झाला, पुराली, बगोरी, धराली, मुखवा, जसपुर, नेलांग, जादुंग गांव शामिल हैं. जिसमें केंद्र सरकार ने जादुंग गांव को पुनर्वासित करने की योजना शुरू की है.

उत्तरकाशी के 10 गांवों को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बड़ी सौगात, रुकेगा पलायन मिलेगा युवाओं को रोजगार
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Jan 2025 6:35 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी के 10 गांवों को बड़ी सौगात दी है. उत्तरकाशी के इन 10 जीवंत गांवों को उत्तरकाशी के लोगों को 3 करोड़ रुपये की सौगात दी गई है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह विकास कार्य भी शुरू हो गए हैं, इससे ग्रामीण लोगों में खुशी की लहर है. डीएम के मुताबिक जहां भारत सरकार की इस कदम से उत्तरकाशी के लोगों का पलायन रुकेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा से लगे जीवंत गांवों में हर्षिल, सुक्की, झाला, पुराली, बगोरी, धराली, मुखवा, जसपुर, नेलांग, जादुंग गांव शामिल हैं. जिसमें केंद्र सरकार ने जादुंग गांव को पुनर्वासित करने की योजना शुरू की है. इस गांव में 06 होमस्टे बनाए जा रहे हैं साथ ही 17 होमस्टे और बनाए जाने हैं. इन होमस्टे को बनाने में पुरानी इमारतों से मिले पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. होमस्टे को सोलर एनर्जी से रोशन किया जाएगा. इंटरकनेक्टेड फुटपाथ भी बनाए जाएंगे.

युवाओं को रोजगार मिलेगा

ग्रामीणों का कहना है कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने वाइब्रेट विलेज गांव के लिए 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिससे यहां काफी विकास कार्य होंगे और पलायन रुकेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. उत्तरकाशी की सीमा पर वाइब्रेंट विलेज योजना विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

तैयार किया जा रहा है खाका

केंद्र पोषित इस योजना के तहत चयनित 10 गांवों में विभिन्न सरकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिससे इन गांवों को आर्थिक मजबूती मिलेगी. इनमें से आठ गांव हर्षिल घाटी में और दो गांव नेलांग घाटी में हैं. वाइब्रेंट गांवों के कुछ ग्रामीण भेड़ पालन व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं. जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट वाइब्रेट विलेज के तहत बड़े प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जा रहे हैं और वाइब्रेट विलेज का केंद्र बिंदु हर्षिल में होगा, इसका पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में और विकसित होगा तथा युवा रोजगार से जुड़ेंगे.

Narendra Modi
अगला लेख