Begin typing your search...

मंदिर गई थी सास, 20 लाख के गहने और बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई बहु

घटना 24 दिसंबर की है महिला के पति ने अपने एक रिश्तेदार पर अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मंदिर गई थी सास, 20 लाख के गहने और बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई बहु
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Oct 2025 3:20 PM IST

एक शादीशुदा महिला पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा की समाज की दीवारें तोड़ती हुई महिला घर से लाखों रुपये की नकदी और गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला मोहल्ला आनंदपुरी फेज 3 तिल्ला बमेरी का है जहां एक बैंक कर्मचारी की शादी साल 2013 में बदायूं निवासी युवती से हुई. जिससे एक दस साल का बेटा और 6 साल की बेटी है.

घटना 24 दिसंबर की है महिला के पति ने अपने एक रिश्तेदार पर अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पति के ड्यूटी जाने के बाद घर में पीड़ित पति की पत्नी और मां होते थे. लेकिन 24 दिसंबर को सास मंदिर चली गई जब वह वापस आईं तो घर में ताला लगा मिला. खोजबीन की गई तो पत्नी और दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला.

साथ ले गई लाखों के गहने

पीड़ित ने रिपोर्ट में लिखा है कि एक खास सूत्र से पता चला कि उसका रिश्तेदार जयवीर सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी मिर्ज़ापुर, जिला शाहजहांपुर, यूपी व वर्तमान निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली ने उसकी पत्नी व दोनों बच्चों को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी बच्चों समेत घर के19-20 लाख के सारे गहने जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है ले गई है. इसके अलावा वह अपने साथ नकदी, कपड़े और अन्य सामान भी ले गई है. पुलिस निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित पति की शिकायत पर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

अगला लेख