Begin typing your search...

ये शीशमहल होता क्‍या है, जिसे दिल्ली चुनाव में मुद्दा बना रही बीजेपी?

शीशमहल को लेकर भाजपा के आरोपों से दिल्ली की राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने हाल ही में दावा किया कि केजरीवाल ने सीएम रहते हुए "शीशमहल" बवनाया. शीशमहल का शाब्दिक अर्थ दर्पणों (शीशों) का महल है. महल के अंदर के हिस्से में सुंदर रोशनी होती है.

ये शीशमहल होता क्‍या है, जिसे दिल्ली चुनाव में मुद्दा बना रही बीजेपी?
X
( Image Source:  tourmyindia.com )

What Is Sheesh Mahal: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों पार्टियों की ओर से एक-दूसरे पर तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा 'शीशमहल' की हो रही है. भाजपा ने कहा कि आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल का घर शीश महल की तरह है, वह वहां पर आराम से रहते हैं और जनता से झूठे वादे करते हैं.

शीशमहल को लेकर भाजपा के आरोपों से दिल्ली की राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने हाल ही में दावा किया कि केजरीवाल ने सीएम रहते हुए "शीशमहल" बवनाया. सीएजी की 2022 की रिपोर्ट में उसकी लागत पर 33.66 करोड़ रुपये बताई गई है, जबकि उसका खर्च इससे भी ज्यादा था. लेकिन क्या आप जानते हैं शीशमहल होता क्‍या है और यह शब्‍द आया कहां? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

"शीशमहल" शब्द का अर्थ?

शीशमहल, जैसा कि नाम से ही जाहिर है, का शाब्दिक अर्थ दर्पणों (शीशों) का महल है. पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर उर्वी मुखोपाध्याय ने द टेलीग्राफ ऑनलाइन को एक बताया कि "शीशमहल के अंदर के हिस्से में सुंदर रोशनी होती है." उन्होंने बताया कि रोशनी और शीशे का प्रभाव - शीश महल में शीशा - न केवल भव्यता की भावना पैदा करता है, बल्कि सूफी सिद्धांतों से भी प्रेरित है. जहां लाइट की पावर महल की खूबसूरती को और बढ़ा देती है.

मुगल काल में ज्यादा होता था निर्माण

प्रोफेसर ने बताया कि शीशमहल का ज्यादातर निर्णाण मुगल काल में करवाया जाता था. विशेषकर अकबर के बाद स्वयं को दैवीय शक्ति के रूप में दर्शाने के लिए प्रकाश और जल के रूप में प्रयोग किया. बता दें कि आगरा, पटियाला और जयपुर में स्थित शीशमहल वास्तुकला के बेजोड़ उदाहरण हैं, जो लाहौर किले में स्थित शीशमहल से बहुत मिलते-जुलते हैं. इन संरचनाओं को दर्पण के काम से सजाया गया था. जिसके बाद महल को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. राजस्थान के आमेर किले और मध्य प्रदेश के ओरछा किले में भी शीशमहल हैं. मुगल बादशाहों के लिए ये महल शक्ति और वैभव के प्रतीक थे.

फिल्मों में भी दिखाया गया शीशमहल

भारतीय सिनेमा में फिल्मों में भी शीशमहल में शूटिंग की गई है. मुगल-ए-आज़म का गाना 'प्यार किया तो डरना क्या' के दौरान अनारकली के विद्रोह से यह दृश्य बाधित हो जाता है. मुगल काल में शीशमहल सत्ता के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता था. "ये अनेक आईना न केवल उसकी शक्ति को दर्शाते हैं, बल्कि उसकी कमजोरियों को भी दर्शाते हैं, जिन्हें अनारकली चुनौती देती है." कहा जाता है कि शाहजहां को शीशमहल के निर्माण का मास्टरमाइंड कहा जाता था. उन्होंने लाहौर किले में शीशमहल का निर्माण कराया था. यह महल बादशाह और उनकी रानियों के लिए एक विश्राम स्थल था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख