Begin typing your search...

कांग्रेस ने की किसान हितों की अनदेखी... फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन पर पीएम मोदी बोले- बीजेपी सुधार रही हालात- 10 Pointers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे के दौरान राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण औद्योगिक परियोजना की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने उद्योग, किसानों और पूर्वोत्तर के विकास पर जोर देते हुए कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी भी की. यहाँ हम इस घटना के राजनीतिक और विकासात्मक आयाम को 10 पॉइंट्स में समझेंगे.

कांग्रेस ने की किसान हितों की अनदेखी... फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन पर पीएम मोदी बोले- बीजेपी सुधार रही हालात- 10 Pointers
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Dec 2025 3:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिब्रूगढ़ में नए फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों की परेशानियों को नजरअंदाज किया गया और उन्हें खाद जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इतना ही नहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि अब खाद की आपूर्ति आसान और किफायती होगी, जिससे उनकी दिनचर्या और उत्पादन प्रभावित नहीं होगा. चलिए जानते हैं इस भाषण की 10 जरूरी बातें.

1.ऐतिहासिक औद्योगिक निवेश

प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये की लागत वाले उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी. यह परियोजना असम में औद्योगिक प्रगति और रोजगार सृजन का नया अध्याय खोलती है.

2. उत्पादन क्षमता और किसान लाभ

नया संयंत्र सालाना 12 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन करेगा, जिससे स्थानीय किसानों को सीधे और किफायती खाद उपलब्ध होगी.

3. पूर्वोत्तर में विकास की नई गति

पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजना सिर्फ असम नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर के लिए विकास का प्रतीक है और क्षेत्र की औद्योगिक तस्वीर बदलने में मदद करेगी.

4. एयरपोर्ट विस्तार और कनेक्टिविटी

डिब्रूगढ़ परियोजना से पहले गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया गया. मोदी ने इसे पूर्वोत्तर के सम्पूर्ण कनेक्टिविटी विस्तार की दिशा में कदम बताया.

5. डबल इंजन सरकार का दावा

प्रधानमंत्री ने भाजपा की डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उद्योग और किसानों की भलाई साथ-साथ आगे बढ़ रही है. इससे युवाओं को रोजगार और निवेश के नए अवसर मिल रहे हैं.

6. कांग्रेस पर तीखा हमला

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय किसानों की परेशानियों को नजरअंदाज किया गया. खाद कारखाने बंद होने से किसानों को लंबी कतारों और समस्याओं का सामना करना पड़ता था.

7. किसानों के लिए वित्तीय समर्थन

मोदी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक सीधे किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा, इस साल 35 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं.

8. क्षेत्रीय पहचान और अवैध घुसपैठ

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे अवैध घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हैं और असम की पहचान को खतरे में डाल रही हैं. भाजपा को उन्होंने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने वाला बताया.

9. तुष्टिकरण नीति पर हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस की वोटबैंक तुष्टिकरण नीति की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भाजपा असम की पहचान और सम्मान की रक्षा के लिए दृढ़ है.

10. समग्र विकास और गरीबी उन्मूलन

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार के प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. उन्होंने इसे ‘सबका विकास’ और ‘सशक्त भारत’ का प्रतीक बताया.



असम न्‍यूज
अगला लेख