Begin typing your search...

श्रीनगर में पहले मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, फिर लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

Pauri Garhwal: पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में तीन युवकों ने तीन लोगों ने मुस्लिम बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. उसने जय श्री राम के नारे लगाने का दबाव बनाया. वीडियो के सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लिया और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

श्रीनगर में पहले मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, फिर लगवाए जय श्री राम के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार
X
( Image Source:  meta ai )

Pauri Garhwal: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम बुजुर्ग व्यक्ति को तीन लोग मिलकर पीटते नजर आ रहे हैं. मामला राज्य के श्रीनगर का बताया जा रहा है. व्यक्ति को बुरी तरह मारा गया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

15 अगस्त पर बुजुर्ग को जमकर पीटा गया. आरोपी उन पर जबरन 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाने का प्रेशर बनाते दिखे. युवकों ने पीड़ित की दाढ़ी खींची और थप्पड़ भी मारे. वीडियो के सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लिया और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई

वायरल वीडियो में दिखे रहे व्यक्ति का नाम रिजवान है, जो यूपी के सहारनपुर छुटमलपुर गांव का रहने वाला है. आरोपियों में मुकेश भट्ट, मनीष और नवीन भंडारी के रूप में हुई है. रिजवान के जबरन नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया. जब उसने भारत माता की जय बोल दिया तो उसे जय श्री राम बोलने का दबाव बनाने लगे. लेकिन वह नहीं माना. इसी बात पर तीनों युवकों ने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया.

रिजवान रेलवे में ब्लगर गाड़ी चलाता है. वह श्रीनगर के बद्रीनाथ धारी देवी मंदिर मार्ग के पास एक ढाबे पर रुका तब उसके साथ बदसलूकी की गई. घटना तीन दिन पहले की है, लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ है.

कौन हैं आरोपी?

बुजुर्ग व्यक्ति रिजवान को पीटने वाले आरोपियों में सभी हिंदू है. ऋषिकेष के श्यामपुर का मुकेश भट्ट, श्रीनगर का मनीष और उत्तरकाशी का नवीन भंडारी शामिल है. इस मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कहा, देव भूमि में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिर वो किसी भी जाति का हो. ऐसे लोगों की जगह सिर्फ जेल की सलाखों के पीछे हैं.

पीड़ित का बयान

रिजवान श्रीनगर से अपने घर सहारनपुर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हूं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया है लो बहुत कम है. उनके खिलाफ सख्स एक्शन लिया जाना चाहिए. रिजवान को डर है कि वह दोबार गए तो उन्हें फिर से शिकार न बनाया लिया जाए.

हादसे के बाद, समाजवादी पार्टी के बेहट विधायक उमर अली खान रिजवान के घर उनसे मिलने पहुंचे. विधायक ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वह आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख