राजमिस्त्री बनकर आया उस्मान कैसे बना शहर का नामी ठेकेदार? बेटे हैं डॉक्टर-इंजीनियर... पढ़ें नैनीताल रेप केस की इनसाइड स्टोरी
नैनीताल में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में आरोपी उस्मान की कहानी सामने आई है, जो एक राजमिस्त्री से शहर का नामी ठेकेदार बन गया था. आरोपी ने बच्ची को लालच देकर गैराज में खड़ी कार में दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद लोगों में आक्रोश फूट पड़ा और कई जगह तोड़फोड़ हुई. आरोपी पर POCSO एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री धामी ने भी सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Nainital Rape Case inside story: उत्तराखंड के नैनीताल जिले नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी उस्मान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि वह करीब चार दशक पहले शहर में एक राजमिस्त्री बनकर आया था, लेकिन आज वह शहर का नामी ठेकेदार बन गया है. यही नहीं, उसने अपने बच्चों को भी बड़े पदों तक पहुंचाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस्मान पहले राजमिस्त्री के रूप में राज्य अतिथि गृह में काम किया. इसके बाद उसने कई ठेकेदारों के साथ काम किया. बाद में वह छोटे-छोटे ठेके लेने लगा. उस्मान लोक निर्माण विभाग में तीन दशक पहले ठेकेदार के रूप में पंजीकृत हुआ था. मौजूदा समय में वह सी क्लास का ठेकेदार है और नगर पालिका समेत अन्य विभागों में रजिस्टर्ड है.
उस्मान ने की दो शादियां
उस्मान ने दो शादियां की है, जिससे उसके तीन बच्चे हैं. एक बेटा सरकारी डॉक्टर है. वहीं, दूसरा लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर है.
कार में बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
बच्ची से रेप मामले में मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उस्मान बाजार से बच्ची को अपने घर ले गया और फिर गैराज में गाड़ी कर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू दिखाते हुए उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा.
12 अप्रैल की है घटना
मां ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी दो शादियां हुई हैं. पहली शादी से उसकी दो बच्चियां हैं, जो सातवीं और आठवीं क्लास में पढ़ती हैं. उसने दूसरी शादी संभल में की है, लेकिन बच्चियों की देखरेख के लिए वह नैनीताल आती रहती है. तहरीर के मुताबिक, छोटी बेटी 12 अप्रैल की शाम बाजार गई थी. यहां से वह सामान खरीदकर घर जा रही थी, तभी उस्मान उसे 200 रुपये का लालच देकर अपने घर ले गया और गैराज में खड़ी कार में उसके साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची लंगड़ाते हुए घर पहुंची तो उसकी बड़ी बहन ने इसकी वजह पूछी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.
बच्ची ने मां को दी घटना की जानकारी
बच्ची ने कई दिन तक किसी से बातचीत नहीं की. वह गुमसुम सी रहने लगी. इस पर बड़ी बहन ने पहले नानी और फिर मां को फोन कर इसके बारे में जानकारी दी. जब मां ने बच्ची से पूछा तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी.
उस्मान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
12 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
इस घटना के सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने एक विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की और लोगों के साथ मारपीट की. इस पर पुलिस ने 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आक्रोशित लोग पुलिस स्टेशन भी पहुंचे और उस्मान को उनके सुपुर्द करने की मांग करने लगे. पुलिस ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इस पर अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया.
'कानून तोड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो. सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है.