हिरण का मांस बहुत स्वादिष्ट... जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गाइड की अजीबोगरीब बातें, पर्यटक ने शेयर किया डरावना एक्सपीरियंस
Nainital News: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने गए एक शख्स ने बताया कि गाइड सफारी के दौरान लगभग एक घंटे तक सोता रहा, फिर उठकर कहा हिरण का मांस बहुत स्वादिष्ट है. विदेशी मेहमानों के सामने यह दृश्य देखकर पर्यटक खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे थे.
Jim Corbett National Park: उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जंगल सफारी के लिए काफी पॉपुलर है. देश-विदेश के टूरिस्ट यहां आते हैं, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. अब एक पर्यटक ने यहां का अजीबोगरीब एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
पर्यटक ने जंगल सफारी के दौरान अपने गाइड के व्यवहार की वीडियो और सोशल-मीडिया X पोस्ट में शेयर की. पोस्ट में गाइड का प्रदर्शन बेहद अनैतिक और अजीब दिखा. उसने हिरण के मांस का स्वाद को लेकर डराने वाली बात कही.
पोस्ट में सामने आई गाइड की सच्चाई
जिम कॉर्बेट घूमने गए एक शख्स ने बताया कि गाइड सफारी के दौरान लगभग एक घंटे तक सोता रहा, फिर उठकर कहा हिरण का मांस बहुत स्वादिष्ट है, लेकिन वन्यजीव संरक्षण, पार्क के जीव-जंतुओं या इलाके की जानकारी के बारे में कुछ भी नहीं बोला.
साथ ही उसने पर्यटकों को तम्बाकू दिया और तम्बाकू का पैकेट जंगल की जमीन पर फेंकने की कोशिश भी की, जिसे पर्यटकों ने रोका. विदेशी मेहमानों के सामने यह दृश्य देखकर पर्यटक खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहे थे. उन्होंने टिप्पणी की कि जिस व्यक्ति को हमारे प्राकृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए था, न सम्मान दिखाया यही भारतीय पर्यटन की एक सच्चाई है.
यूजर्स का रिएक्शन
इस घटना की सोशल-मीडिया पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं और इसने भारतीय पर्यटन और वन्यजीव सफारियों में गाइडों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पार्क प्रबंधन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस गाइड को जांच पूरा होने तक बैन कर दिया गया है. एक ने लिखा सोशल मीडिया का शुक्रिया कि ऐसी घटनाएं सामने आ पाती हैं. इसके बिना क्या होता..!
कितना बड़ा है पार्क?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है. यह भारत का पहला नेशनल पार्क माना जाता है, इसकी स्थापना वर्ष 1936 में हुई थी. यह पार्क प्रसिद्ध शिकारी-पर्यावरणविद् Jim Corbett के नाम पर है, जिन्होंने इस क्षेत्र के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह पार्क लगभग 520 वर्ग-किमी (लगभग) के क्षेत्र में फैला है और अब विस्तारित क्षेत्र के साथ करबेट टाइगर रिजर्व का भाग है. इस पार्क में 500 से अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ पायी जाती हैं, जिससे यह बर्ड-वॉचर्स के लिए एक आकर्षक स्थान है.





