Begin typing your search...

3 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए बीवी ने रंगे खून से अपने हाथ, प्रेमी संग किया पति पर फावड़े से वार फिर दिया पहाड़ से धक्का

लव अफेयर के चलते एक पत्नी ने अपने पति को जान से मार डाला. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने प्रेमी संग पूरी प्लानिंग की. जहां पति को पार्टी के बहाने बुलाकर उस पर फावड़े से वार किया. इसके बाद पति की लाश को मुरादाबाद से लेकर कोटद्वार लेकर गई, जहां पहाड़ से शव को फेंक दिया.

3 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए बीवी ने रंगे खून से अपने हाथ, प्रेमी संग किया पति पर फावड़े से वार फिर दिया पहाड़ से धक्का
X
( Image Source:  x-bloggermehta )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Jun 2025 4:46 PM IST

इंदौर के सोनम-राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी ही कहानी सामने आई है. जहां दिल्ली की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने प्रेमी पारितोष के साथ मिलकर पति रविंद्र कुमार की हत्या की और शव को उत्तराखंड के पहाड़ों में फेंक दिया. 56 साल के रविंद्र कुमार जून की शुरुआत में अचानक लापता हो गए थे.

जहां 5 जून को उत्तराखंड पुलिस को कोटद्वार के पास एक खाई में एक शव मिला. जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह शव दिल्ली निवासी रविंद्र कुमार का है. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को सुलझाया.

कैसे पनपा रिश्ता?

रीना सिंधु दक्षिणी दिल्ली में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी. यहीं इलाज के लिए परितोष आता था. दोनों पहले दोस्त बने और फिर एक-दूसरे से इश्क करने लगे. रीना ने रविंद्र से शादी की थी, जो उससे उम्र में 20 साल बड़ा है. परितोष से प्यार करने के बाद प्रॉपर्टी के लालच में दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

प्रॉपर्टी और कर्ज बना हत्या की वजह

रविंद्र के पास मुरादाबाद में करोड़ों की प्रॉपर्टी थी. वह कर्ज में डूबे थे और मकान बेचना चाहते थे, जबकि रीना इसके खिलाफ थी. इसी विवाद और लालच में दोनों के बीच झगड़े बढ़ते गए. इसी दौरान रीना ने पारितोष के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

शराब, फावड़ा और खौफनाक प्लान

31 मई को रीना ने रविंद्र को पार्टी के बहाने पारितोष के घर नगीना बुलाया. वहां शराब पिलाई गई और फिर धारदार हथियार व फावड़े से चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. शव को SUV में डालकर रामनगर होते हुए कोटद्वार के जंगल में फेंक दिया गया.

पुलिस जांच और खुलासा

शुरुआत में पुलिस ने इसे एक्सीडेंट समझा, लेकिन पोस्टमॉर्टम में गंभीर चोटें और टूटी पसलियां मिलीं. सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन और कार की बरामदगी से पुलिस को शक हुआ. आखिरकार, रीना और पारितोष को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल ली.

यह घटना बताती है कि कैसे प्रेम और लालच इंसान को हैवान बना सकता है. इंदौर की सोनम और दिल्ली की रीना सिंधु दोनों ने अपने-अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और लाश को पहाड़ से फेंक दिया.

crimeउत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख