Begin typing your search...

'बॉडी टाइट है, मतलब....', पूर्व CM के बेटे का Audio Viral होते ही मचा बवाल! जानें महिला संग अश्लील बातें का सच...

हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत का एक महिला के साथ बातचीत का अश्लील ऑडियो वायरल हुआ. यह एआई ऑडियो बताया जा रहा है, जिसमें अश्लील बातें हो रही हैं. पुलिस ने इस मामले में एक पत्रकार समेत अन्य पर मामला दर्ज किया है. पुलिस यह पता लगाएगी कि ऑडियो में जिस महिला की आवाज सुनाई दे रही है, वह असली है या नहीं.

बॉडी टाइट है, मतलब...., पूर्व CM के बेटे का Audio Viral होते ही मचा बवाल! जानें महिला संग अश्लील बातें का सच...
X
( Image Source:  x )

Virendra Rawat: हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत का एक महिला के साथ बातचीत का अश्लील ऑडियो वायरल हुआ. इसमें इतनी गंदी बातें थी कि सुनकर सोशल मीडिया पर आक्रोश फैला गया. हालांकि वीरेंद्र ने इस ऑडियो को AI जनरेटेड बताया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस वीरेंद्र की शिकायत पर अज्ञान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है. पूरी घटना को कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक साजिश बताया, जिसका सीधा संबंध वीरेंद्र और पार्टी की छवि को खराब करना है. ऑडियो में राजनीतिक करियर खत्म करने तक की धमकी दी गई है. इसमें 'जिम जाती हो तभी तुम्हारी बॉडी टाइट है' जैसी अश्लील बातें सुनने को मिली.

क्या है मामला?

ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत, ने बताया कि 29 सितंबर को उन्हें ऐसा ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल होने की सूचना मिली. क्लिप में उनके नाम, आवाज और फेस इस्तेमाल किया गया. फिर एक महिला से अश्लील बातचीत की गई. ऑडियो वायरल होने पररावत ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

महिला पत्रकार पर केस दर्ज

रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने वीरेंद्र के ऑडियो क्लिप से जुड़े मामले में एक महिला पत्रकार सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस यह पता लगाएगी कि ऑडियो में जिस महिला की आवाज सुनाई दे रही है, वह असली है या नहीं. अगर क्लिप बनाने में एआई का उपयोग हुआ है, तो आरोपों में और धाराएं जोड़ी जाएंगी. वहीं आवाज उसी व्यक्ति की हुई तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

मीडिया एकाउंट पर ऑडियो पोस्ट करने वाली महिला और अन्य लोगों से जल्द की जाएगी. इस मामले पर ज्वालापुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा है कि इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जाएगी. गवाह और सबूत के आधार पर ही सजा दी जाएगी. एक यूजर ने कहा, चुनाव जिताया होता लोगों ने तो ये सब ना होता आज, ये लोकतंत्र की ही गलती है.

कौन है वीरेंद्र रावत?

वीरेंद्र रावत उत्तराखंड के एक कांग्रेस नेता हैं. जिन्होंने 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपनी सामाजिक और राजनीतिक पहुंच के चलते यह टिकट हासिल किया था. चुनाव परिणामों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं भाजपा के त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जीत हुई.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख