आ गया Archita Phukan का इंटरव्यू! Kendra Lust के साथ Collab की कही बात; सोशल मीडिया पर आई AI Video की भरमार
असम की सोशल मीडिया सेंसेशन अर्चिता फुकन का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह Kendra Lust के साथ ग्रुप वीडियो शूट को "मज़ेदार" बताती हैं. लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई AI जनरेटेड और Deepfake वीडियो वायरल हो गए हैं. उन्होंने इन्हें फर्जी बताते हुए साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
असम की सोशल मीडिया सेंसेशन Archita Phukan का ताज़ा इंटरव्यू इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. flirty shonali को दिए एक पॉडकास्ट में उनसे जब यह पूछा गया कि Kendra Lust के साथ शूट करना कैसा रहा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "बहुत मजा आया, पूरा वीडियो..." इस बयान के बाद उनकी बोल्ड छवि को लेकर बहस फिर तेज़ हो गई है.
इंटरव्यू के दौरान जब होस्ट ने ग्रुप वीडियो शूट के अनुभव पर सवाल किया, तो अर्चिता ने उसे अच्छा बताया. हालांकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और ये वीडियो भी AI जनरेटेड है. इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैले AI वीडियो
इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अर्चिता के नाम से कई वीडियो सामने आने लगे हैं, जिनमें से अधिकांश AI-जेनरेटेड हैं. कई वीडियो में उनके चेहरे को सुपरइम्पोज़ करके भ्रम फैलाया जा रहा है. खुद अर्चिता ने इन वीडियो को "deepfake content" कहा और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
फेक प्रोफाइल से बनी पहचान
बता दें कि असम की वायरल गर्ल Archita Phukan ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम नाम बदलकर Amira Ishtara रख लिया है. इससे पहले वह Babydoll Archi के नाम से जानी जाती थीं. उनकी ये डिजिटल पहचानें ही आज उन्हें सुर्खियों में बनाए हुए हैं. बता दें ये भी उनकी फेक प्रोफाइल है जो उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने बनाई थी और AI से वीडियो बनाकर वायरल किया था.
प्राइवेसी पर बढ़ता खतरा
फेक वीडियो और AI कंटेंट की बाढ़ के बीच अर्चिता ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है. उनके पूर्व प्रेमी प्रीतम बोरा को पहले ही फेक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. अब देखना यह है कि अर्चिता की ओर से चल रही कानूनी कार्रवाई कहां तक पहुंचती है और सोशल मीडिया की सच्चाई पर किस हद तक असर डालती है.





