Begin typing your search...

बॉलीवुड दे रहा लव जिहाद को बढ़ावा! 'PK' जैसी फिल्में बिगाड़ रही माहौल, हरिद्वार के समारोह में बोले अनिरुद्धाचार्य | Video

हरिद्वार में हुए विश्व सनातन महापीठ समारोह में कई धर्मगुरू शामिल हुए. विश्व सनातन महापीठ का उद्देश्य समाज में सद्भाव, जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण को बढ़ावा देना है. इस दौरान बॉलीवुड और लव जिहाद के मामले पर कई धर्मगुरू भड़कते हुए नजर आए.

बॉलीवुड दे रहा लव जिहाद को बढ़ावा! PK जैसी फिल्में बिगाड़ रही माहौल, हरिद्वार के समारोह में बोले अनिरुद्धाचार्य | Video
X
( Image Source:  X/@MuslimSpaces )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 24 Nov 2025 12:19 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार में 21 नवंबर को आयोजित विश्व सनातन महापीठ के बड़े समारोह में देशभर से आए कई हिंदूवादी धार्मिक नेता शामिल हुए. इस वार्षिक आयोजन में सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ धार्मिक उपदेशकों ने समकालीन फिल्मों और पॉप-कल्चर के प्रभाव पर भी अपने विचार रखे.

समारोह के दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड फिल्मों के सामाजिक प्रभाव का जिक्र करते हुए पुरानी चर्चित फिल्म ‘PK’ का संदर्भ दिया. अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि कुछ फिल्मों में ऐसी कहानियां दिखाई जाती हैं जो परिवार और समाज के लिए भ्रम पैदा करती हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड लव जिहाद को बढ़ावा देता है. यह वक्तव्य पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा.

समारोह में शामिल धार्मिक हस्तियां

विश्व सनातन महापीठ के इस आयोजन में उत्तराखंड और उत्तर भारत के कई प्रमुख धार्मिक नेताओं ने हिस्सा लिया. मंच से वक्ताओं ने धार्मिक शिक्षाओं, सांस्कृतिक संरक्षण और युवा पीढ़ी की भूमिका जैसे मुद्दों पर विचार रखे.

भाषणों में सामाजिक और धार्मिक विमर्श

कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज में बढ़ते सांस्कृतिक बदलावों और मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कई उपदेशकों ने फिल्मों व डिजिटल कंटेंट के प्रभाव पर चिंता जताई, वहीं कुछ वक्ताओं ने कहा कि समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए संवाद और जागरूकता जरूरी है.

बॉलीवुड पर लगाए गए आरोप

अपने संबोधन में एक धार्मिक उपदेशक ने फिल्म PK का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ फिल्में धर्म के प्रति गलतफहमियां पैदा करती हैं. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बॉलीवुड कथित तौर पर लव जिहाद को बढ़ावा देता है. उनके इस बयान पर कई उपस्थित लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई.

कार्यक्रम का निष्कर्ष

समारोह का समापन सामूहिक प्रार्थना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ. आयोजकों ने कहा कि विश्व सनातन महापीठ का उद्देश्य समाज में सद्भाव, जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण को बढ़ावा देना है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख