Begin typing your search...

नहीं पहनी थी सीट बेल्ट, दारोगा ने ली 4 हजार रुपये रिश्वत; अधिकारी के खिलाफ बड़ा एक्शन

हरिद्वार से एक अधिकारी का रिश्वत लेते हुए का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारी पर कार्रवाई हुई और उसे उसके पद से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले पर आगे की जांच के लिए जांच कमेटी गठित की गई है.

नहीं पहनी थी सीट बेल्ट, दारोगा ने ली 4 हजार रुपये रिश्वत; अधिकारी के खिलाफ बड़ा एक्शन
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Dec 2024 3:30 PM IST

हरिद्वार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक दारोगा रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है. दारोगा के रिश्वत लेते हुए समय का वीडियो सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रहा अधिकारी हरिद्वार में तैनात है.

वहीं ताजा जानकारी के अनुसार वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है. अधिकारी को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से परिवहन विभाग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

सीट बेल्ट न पहने पर काटा था चालान

दरअसल अधिकारी ने कार चालक को रोका था. जिसने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. लेकिन इस पर उन्होंने उसे रिश्वत मांगी और रिश्वत लेते हुए का वीडियो दिखाया गया. हालांकि दिस दौरान अधिकारी रिश्वत ले रहा था उस समय किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

ज्यादा पैसे नहीं है

वहीं 36 सेकेंड के इस वीडियो में देखा गया कि शख्स अधिकारी से रिक्वेस्ट करते दिखाई देता है कि उसके पास और पैसे नहीं है. हालांकि इस दौरान दारोगा फिर भी 3 हजार रुपये लेने पर अड़ा रहता है. वहीं इसके बाद भी अधिकारी नहीं मानता है. इतने में कार में बैठे शख्स ने चार हजार रुपये पकड़ा कर अधिकारी को अपनी मजबूरी गिनवाई और उसके हाथ में पकड़ा दिए.

नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

वहीं इस मामले पर हरिद्वार आरटीओ रश्मि पंत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की किसी भी हरकत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेते हुए सस्पेंड की भी पुष्टि की है. साथ ही उनके खिलाफ जांच कमेटी गठित की गई है. ताकी आगे की कार्रवाई की जा सके. वहीं रिश्वत लेने के बाद अधिकारी शख्स से कहता नजर आता है कि अपनी कार के डॉक्यूमेंट को पूरा करा लेना. हालांकि इतना सुनते ही कार चालक वहां से निकल जाता है.

India News
अगला लेख