एकतरफा प्यार का जुनून! युवक ने तीन बार तुड़वाया लड़की का रिश्ता, ससुराल वालों को भेजे अश्लील वीडियो
प्यार अगर एकतरफा हो तो अक्सर दर्द बन जाता है, लेकिन जब यह जुनून में बदल जाए तो जिंदगी बर्बाद कर देता है. उत्तराखंड के लक्सर से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में एक लड़की की दो बार सगाई तुड़वाई, बल्कि तीसरी बार भी रिश्ता बिगाड़ने के लिए उसके होने वाले ससुराल वालों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेज दिए.
कहते हैं प्यार अगर एकतरफा हो जाए तो कई बार यह जुनून का रूप ले लेता है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में सारी हदें पार कर दीं. उसने न सिर्फ युवती की दो बार सगाई तुड़वाई, बल्कि तीसरी बार भी शादी टूटवाने की कोशिश की
शख्स ने कुछ ऐसा किया, जिससे पूरे परिवार की इज्जत दांव पर लग गई. तीसरी बार लड़की की शादी रोकने के लिए उसने ससुराल वालों को अश्लील वीडियो भेजे. अब पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो बार टूटी सगाई
दरअसल लड़की के एकतरफा प्यार में लड़के ने पहले दो रिश्ते तुड़वा दिए थे. बात सगाई तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर उसने नए तरीके से रिश्ता बिगाड़ दिया था. इतना ही नहीं, तीसरी बार तो उसने लड़की की शादी तुड़वाने के लिए ऐसा खेल रचा, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे.
ससुराल वालों को भेजे अश्लील वीडियो
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की की दिसंबर में शादी होने वाली थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी लड़की से प्यार करने वाला एकतरफा प्रेमी सामने आ गया. आरोप है कि उस युवक ने लड़की के होने वाले ससुरालवालों को अश्लील वीडियो और गंदे मैसेज भेजे. इन मैसेजों में उसने युवती की छवि को खराब करने की कोशिश की ताकि रिश्ता टूट जाए.
पिता ने दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया केस
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की हरकतों की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.





