आश्रम के लिए 3 लाख दो, वरना गोली खाओ... उत्तराखंड में नामी डॉक्टर के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तराखंड के रानीपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नामी होम्योपैथिक डॉक्टर के बेटे को अज्ञात नंबर से तीन बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. कॉलर ने आश्रम बनाने के नाम पर 3 लाख रुपये की मांग रखी और चेतावनी दी कि पैसे नहीं दिए तो सुबह दस बजे तक परिवार पर गोली चला दी जाएगी.
रानीपुर क्षेत्र की एक शांत बस्ती में शनिवार की सुबह का सन्नाटा अचानक डर में बदल गया. शिवलोक कॉलोनी में रहने वाले डॉ. जितेंद्र चंदेला का परिवार तब सहम गया जब उनके बेटे भावेश के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से लगातार तीन कॉल आईं. फोन करने वाला शख्स खुद को कुआंखेड़ा लक्सर का आजाद गुर्जर बताने लगा.
इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है. लोग यह सोचकर सिहर उठे हैं कि ऐसे गैंग आखिर किसी भी परिवार तक कैसे पहुंच जाते हैं. फिलहाल पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान जल्द कर ली जाएगी.
‘आश्रम के लिए पैसे दो, वरना गोली मार दूंगा’
भावेश ने बताया कि कॉल करने वाले ने सख्त और धमकी भरे लहजे में कहा कि 'आश्रम बनाने के लिए 3.5 लाख रुपये दो.' जब भावेश ने इंकार किया तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि 'सुबह दस बजे तक पैसे नहीं दिए तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को गोली मार दूंगा.' बार-बार आने वाले इन कॉल्स ने पूरे परिवार की नींद उड़ा दी.
फर्जी सिम से की गई कॉल, पुलिस ने शुरू की तलाश
शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी. एसएसआई नितिन चौहान के अनुसार कॉलर का नंबर और लोकेशन ट्रेस की जा रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस्तेमाल किया गया नंबर किसी फर्जी सिम से जुड़ा है. पुलिस की एक टीम तकनीकी सेल की मदद से उस कॉल के पीछे की असली सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
दहशत में डॉक्टर का परिवार
होम्योपैथी क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम हैं डॉ. जितेंद्र चंदेला. उनका परिवार इस तरह की धमकी मिलने की कल्पना भी नहीं कर सकता था. तीनों कॉल के बाद घर का माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया. किसी को बाहर जाने की हिम्मत नहीं हुई. परिजनों ने तुरंत रानीपुर कोतवाली जाकर सारी बात पुलिस को बताई.





