कत्ल करके गया था जेल, जमानत पर बाहर आया तो मृतक के पिता ने लिया बदला; सुपारी देकर कराई हत्या
उत्तराखंड के झबीरण गांव में रहने वाले एक शख्स अंकित चौधरी की हत्या हुई. पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकी दो अभी भी फरार है. बताया गया कि अंकित ने पास के गांव में रहने वाले एक शख्स की हत्या की थी. इस आरोप में उसे जेल भी हो चुकी है. लेकिन जब जमानत पर बाहर आया तो जिस व्यक्ति की मौत हुई उसके पिता ने बदला ले लिया.

उत्तराखंड के झबीरण में 20 फरवरी को अंकित चौधरी नाम के शख्स की हत्या हुई थी. मामला पुलिस के पास जा पहुंचा पुलिस ने कार्रवाई की और गांव में श्मशान घाट के पास एक कूढ़े के ढेर के पास अंकित का शव पुलिस को मिला था. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्या के लिए पहले ही एडवांस पैसे दिए गए थे.
तीन की गिरफ्तारी दो अभी भी फरार
जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे. लेकिन पुलिस ने अब तक तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो अभी भी फरार है. जिनकी तलाशी की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जा सकती है. दरअसल अंकित चौधरी ने भी अपने ही एक गांव के शख्स की हत्या कर दी थी. जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसके पिता ने बदला लिया.
पिता ने लिया बेटे की मौत का बदला
अंकित ने कुरड़ी गांव में रहने वाले कपिल सैनी की हत्या कर दी थी. इस आरोप में उसे जेल भी हो चुकी है. नवंबर में इस मामले में उसे जमानत मिली और जमानत पर बाहर आया था. अब कपिल के पिता को अपने बेटे की मौत का बदला लेना था. इसलिए उसने हत्यारों को सुपारी दी. अंकित की हत्या के लिए कपिल के पिता ने चार लाख रुपये की सुपारी दी. बताया गया कि आरोपियों को हत्या से पहले ही चार-चार हजार रुपये एडवांस के रूप में जमा करवाए थे.
ये भी पढ़ें :इस काम के लिए बाहर के लोग राज्य में नहीं ले सकेंगे जमीन, भू-कानून पर सरकार का बड़ा कदम
युवकों ने ली हत्या की सुपारी
पुलिस एसपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अंकित चौधरी की हत्या करने के लिए कपिल के पिता ने कुछ युवकों को चार लाख रुपये दिए थे. सुपारी लेने वाले युवकों की पहचान दीपांशु, विकास, अमन और रोहित नाम के युवकों द्वारा ली गई थी. इस चार लाख रुपये में से चार हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे. जब पुलिस को अंकित की हत्या की जानकारी मिली तो आरोपियों को ग्राम कुरड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में इस्तेमाल हुई बाइक, दो चाकू, मृतक की जैकट को अपराधियों के पास से अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया.