लाउड म्यूजिक और अश्लील डांस... देहरादून के मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने मचाया हुड़दंग, मना करने पर पुलिस से ही भिड़े | Video
Dehradun News: दून अस्पताल के पास स्थित एक छात्र-छात्राओं का हॉस्टल है. वहां देर रात को छात्र पार्टी कर रहे थे और तेज-तेज से गाने चला रहे थे. पुलिस ने जब मेडिकल छात्रों को डीजे बंद करने को कहा, तो वे पुलिस से भिड़ गए. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है.

Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक हॉस्टल में हंगामा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीजी में कुछ छात्र तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी. उन्होंने कई बार गाना बंद करने को कहा, लेकिन नहीं माने. फिर पुलिस में शिकायत की.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम डॉक्टरों के हॉस्टल पहुंची. इस दौरान छात्रों ने पहले तो म्यूजिक बंद किया और फिर पुलिस वालों ने बदतमीजी करने लगे. हाथ में दारु लेकर और बिना कपड़ों के वो घूमते नजर आए, जिसके बाद कॉलेज प्रशालन ने सख्त कार्रवाई की.
क्या है मामला?
दून अस्पताल के पास स्थित एक छात्र-छात्राओं का हॉस्टल है. वहां देर रात को छात्र पार्टी कर रहे थे और तेज-तेज से गाने चला रहे थे. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तो छात्र हुड़दंग करते मिले. पुलिस ने जब मेडिकल छात्रों को डीजे बंद करने को कहा, तो वे पुलिस से भिड़ गए. इसके बाद ड्यूटी ऑफिसर मौके पर आए और डीजे बंद करवाया. फिर चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इंटरनेट पर वायरल हो रही है. मामले पर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन का कहना है कि यह कोई डॉक्टर ड्यूटी समय की घटना नहीं थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने डॉक्टरों पर जुर्माना लगाया और हॉस्टल से बाहर निकाल दिया है.
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
इस मामले को लेकर स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उस पीजी डॉक्टर को, जिसके रूप में पार्टी हो रही थी, हॉस्टल से निकाल दिया गया है. साथ ही दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. बाकी के डॉक्टरों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ भी एक्शन होगा.
छात्रों के हंगामे पर पुलिस अधिकारी नृपदीप पंत ने बताया कि पुलिस को तेज म्यूजिक की शिकायत मिली थी. हम वहां पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उन्हें अभद्रता की. फिर हमने चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया. अधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों को अनुशासन में रखे.