एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत, मोबाइल में 193 मिस्ड कॉल, दीवार पर लिखी दर्दभरी शायरियां
हॉस्टल में रहने वाले विजय के दोस्तों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने विजय को आखिरी बार देखा था. उसके बाद जब दोपहर तक वह बाहर नहीं आया और कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने हॉस्टल के मालिक को जानकारी दी.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के काकादेव थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल में एसएससी (SSC) की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस प्रेम प्रसंग से जुड़ी आशंका के आधार पर जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र का नाम विजय था, जो कासगंज जिले के सिकंदरपुर गांव का रहने वाला था.
वह लगभग तीन महीने पहले कानपुर आया था और अंबेडकर नगर क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहकर एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. परिवार में पिता राजेश, जो एक ट्रक ड्राइवर हैं, और तीन अन्य भाई हैं. विजय परिवार में दूसरे नंबर का बेटा था। पिता ने बताया कि पंद्रह दिन पहले ही विजय घर गया था क्योंकि उसकी मां का ऑपरेशन हुआ था. तब उन्होंने बेटे को कहा था कि जल्दी से वापस जाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे.
हॉस्टल में दोस्तों ने सबसे पहले दी सूचना
हॉस्टल में रहने वाले विजय के दोस्तों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने विजय को आखिरी बार देखा था. उसके बाद जब दोपहर तक वह बाहर नहीं आया और कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने हॉस्टल के मालिक को जानकारी दी. मालिक ने तुरंत पुलिस को फोन किया. जब काकादेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नज़ारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए विजय का शव पंखे के सहारे लटक रहा था.
मोबाइल में 193 मिस्ड कॉल और आखिरी वीडियो कॉल
पुलिस को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं. छात्र के मोबाइल फोन में 193 मिस्ड कॉल पाई गई हैं. इसके अलावा आखिरी बार एक युवती से वीडियो कॉल पर बातचीत होने का भी पता चला है. पुलिस उस कॉल और लड़की की पहचान की जांच कर रही है. कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को विजय की हैंडराइटिंग में लिखे कुछ कागज़ भी मिले हैं. इन कागज़ों पर उसने इश्क और दर्द भरी कई शायरियां लिखी थी, जिनसे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वह किसी प्रेम संबंध में परेशान था.
घरवालों का बुरा हाल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमरे में मिले नोट्स में विजय ने टूटा हुआ दिल, दर्द, जुदाई और मोहब्बत से जुड़ी बातें लिखी थी. उसकी लिखावट में साफ झलक रहा था कि वह किसी गहरे भावनात्मक तनाव से गुजर रहा था. फोरेंसिक टीम ने कमरे से सभी कागज़, मोबाइल और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं. घटना की सूचना मिलते ही विजय के पिता और अन्य परिजन कासगंज से कानपुर पहुंचे. अपने बेटे का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पिता राजेश ने कहा, 'मैंने बेटे से कहा था कि पढ़ाई पर ध्यान दो, मां का ऑपरेशन ठीक हो गया है. कौन जानता था कि अब वह कभी वापस नहीं आएगा.' मां की तबीयत पहले से ही खराब थी, और बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार पूरी तरह टूट गया.
गर्लफ्रेंड से होगी पूछताछ
काकादेव थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या का लग रहा है. उन्होंने कहा, 'मोबाइल में मिले कॉल रिकॉर्ड्स और आखिरी वीडियो कॉल को लेकर जांच की जा रही है. संबंधित युवती से भी पूछताछ की जाएगी ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके.' फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार करने की बात कही है और हर पहलू से जांच जारी है.