Begin typing your search...

Chamoli Accident: हेलंग डैम साइट पर टूटा कहर, भरभराकर गिरा पहाड़, मजदूरों ने ऐसे बचाई जान

Chamoli Landslide Today: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हेलंग डैम साइट पर अचानक पहाड़ी दरक गई और मलबा भरभराकर नीचे गिर पड़ा. वहां काम कर रहे मजदूर जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं. इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं.

Chamoli Accident: हेलंग डैम साइट पर टूटा कहर, भरभराकर गिरा पहाड़, मजदूरों ने ऐसे बचाई जान
X
( Image Source:  Neha Bohra @neha_suyal )

Chamoli Landslide News: उत्तराखंड के चमोली में शनिवार को लैंडस्लाइड की घटना सामने आई. इस हादसे में पास में काम कर रहे मजदूर सहित अन्य लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई. या यूं कहें कि वे बाल-बाल बच गए. दरअसल, चमोली में रेलिंग डैम साइट पर एक बड़ी चट्टान भरभराकर गिर पड़ी. पलभर की देरी होती, तो कई जिंदगियां मलबे में दफन हो जाती. मौके पर मौजूद मजदूरों ने दौड़ लगाकर जान बचाई, लेकिन हादसे का मंजर दिल दहला देने वाला था.

इस हादसे में टीएचडीसी प्रोजेक्ट साइट पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा अचानक धड़ाम से गिर गया. इस दौरान साइट पर 200 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. 19 मजदूर घायल हुए हैं. इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद आनन-फानन में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.

घटना के समय 300 मजदूर कर रहे थे काम, 19 घायल - DM

विष्णुगाड पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के निकट भूस्खलन पर चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने कहा, "आज सुबह हेलंग के पास विष्णुगाड पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना में लगभग 300 श्रमिकों के साथ टीएचडीसी के स्थल पर भूस्खलन हुआ. लगभग 70 लोग गिरती चट्टानों के पास थे. जब चट्टानें गिरीं, तो सभी भाग गए और बच गए. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस हादसे में कुल 19 लोग घायल हुए. आठ लोगों को टीएचडीसी परिसर में प्राथमिक उपचार दिया गया. ग्यारह गंभीर रूप से घायल लोगों को कोटि विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया. एक को प्लास्टर कास्ट की आवश्यकता है, दूसरे को एमआरआई की. चोटों का आकलन करने के लिए उन्हें एमआरआई रिपोर्ट के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया जाएगा. टीएचडीसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे साइट की सुरक्षा की पुष्टि करने के बाद ही काम फिर से शुरू करेंगे.

मौके पर 200 मजदूर काम कर रहे थे काम

चमोली प्रशासन की टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी है. हालांकि, अभी जान माल को कोई नुकसान की खबर नहीं है. जब यह हादसा जब हुआ तब साइट पर 200 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें आई हैं. ये हादसा अलकनंदा के किनारे बन रही विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन साइट पर हुआ.

पहाड़ दरकने का नजारा हैरान करने वाला

उत्तराखंड के चमोली में यह हादसा शनिवार की सुबह सुबह 11 बजे के आसपास की है. जब मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक ऊपर से पहाड़ दरकने लगा. जैसे ही पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर नीचे आते दिखाई दिए साइट पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, अपनी जान बचाने के लिए मजदूर इधर-उधर भागने लगे और चीखने-पुकारने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे डैम के ऊपर से पूरी चट्टान भरभराकर गिर रही है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख