डोगेश भाई निकले सुपरहीरो! पीछे पड़ा था अवारा कुत्ता, बच्चों को बचाने के लिए बालकनी से जमर्न शेफर्ड ने मारी छलांग, Video वायरल
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जर्मन शेफर्ड गली में खेल रहे बच्चों को अवारा कुत्ते से बचाने के लिए बालकनी से छलांग मारता है. इस वीडियो को देख लोग पालतू की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने जर्मन शेफर्ड को सुपरहीरो बताया, तो दूसरे ने कहा कि कुत्ते हमेशा से इंसानों की सुरक्षा करते हैं.

कुत्ते यकीनन इंसानों के सबसे वफादार और प्रोटेक्टिव साथी होते हैं और इसका ताजा सबूत एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है, जिसने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल छू लिया है. यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत की वो झलक है जिसमें एक पालतू कुत्ता बच्चों की सेफ्टी के लिए जान की परवाह किए बिना हीरो बन गया.
वीडियो में एक जर्मन शेफर्ड अपने घर की बालकनी से देखता है. इस दौरान कुछ बच्चे नीचे सड़क पर खेल रहे हैं. तभी एक आवारा कुत्ता बच्चों की ओर दौड़ने लगता है. बिना वक्त गंवाए, यह बहादुर कुत्ता बालकनी से सीधा नीचे छलांग लगाता है और आवारा कुत्ते को भगा देता है.
घर की बालकनी में था जर्मन शेफर्ड
वीडियो की शुरुआत में एक जर्मन शेफर्ड बालकनी की दीवार के पार बच्चों को सड़क पर खेलते हुए देख रहा होता है. सब कुछ सामान्य लग रहा था, जब तक कि एक आवारा कुत्ता उन बच्चों की ओर तेजी से बढ़ता नहीं दिखाई देता है.
पालतू कुत्ता बना सुपरहीरो
अवारा कुत्ते को बच्चों की तरफ दौड़ते हुए देख जर्मन शेफर्ड बिना एक पल गंवाए दीवार से छलांग लगाकर सीधे उस आवारा कुत्ते की ओर दौड़ता है और उसे बच्चों से दूर भगा देता है. यह देख हर कोई हैरान है.
यूजर्स के कमेंट 'डोगेश भाई की जय हो'
इस वीडियो को एक्स पर घर के कलेश नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'एक कुत्ता दूसरे कुत्ते से बच्चों को बचाने के लिए सुपरहीरो की तरह कूद पड़ा.' इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा ' कुत्ते इंसानों से ज़्यादा वफादार होते हैं, यह फिर साबित हो गया.' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा ' शाबाश डोगेश भाई! आपने बच्चों को बचाकर एक मिसाल कायम की.' दूसरे ने कमेंट में कहा ' डोगेश भाई का ऑरा है, रियल सुपरडॉग.'
1 लाख से ज्यादा व्यूज़
वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हर कोई इस बहादुर कुत्ते की तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग प्यार से उसे "डोगेश भाई" कहकर बुला रहे हैं और उसे असली हीरो का दर्जा दे रहे हैं.