Begin typing your search...

बस कुछ दिन और... 2 मई को बद्रीविशाल और 4 मई को बाबा केदार के होंगे दर्शन, जानें यात्रा की सभी डिटेल

Char Dham Yatra 2025: श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने चार धाम यात्रा को लेकर अहम जानरकारी दी है. समिति ने बताया कि केदारनाथ 2 मई और बदरीनाथ 4 मई को खुलेंगे. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और जरूरतों को देखते हुए इंतजाम कर रही है. धामी ने कहा, चार धाम यात्रा की तैयारियां चल रही हैं.

बस कुछ दिन और... 2 मई को बद्रीविशाल और 4 मई को बाबा केदार के होंगे दर्शन, जानें यात्रा की सभी डिटेल
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 19 April 2025 11:06 AM

Char Dham Yatra 2025: 30 अप्रैल को उत्तराखंड के चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है. श्रद्धालुओं के बीच यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लाखों की संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि इस बीच पिछली बार के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. इस बीच बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता ने बताया कि 2 मई को आधिकारिक रूप से केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. बीती शाम समिति की टीम श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है और तैयारी की जा रही है. वहीं 4 मई को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे. 21 मई को द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. तुंगनाथ मंदिर भी 2 मई को खुलेगा.

सीएम धामी का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और जरूरतों को देखते हुए इंतजाम कर रही है. धामी ने कहा, चार धाम यात्रा की तैयारियां चल रही हैं. मैंने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की भी अध्यक्षता की. हम अपने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. क्योंकि यह तीर्थयात्रा राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

फ्री में दिए जाएंगे जूट के बैग

चार धाम यात्रा को प्रमोट करने के लिए जूट के बैग तैयार किए जा रहे हैं. उत्तराखंड के कई मंदिर में महाभिषेक या रुद्राअभिषेक कराने वाले या केदारनाथ में पूजा कराने पर भक्तों को फ्री में यह जूट के बैग दिए जाएंगे. इससे पहले प्लास्टिक के बैग में प्रसाद दिया जाता था. वहीं कुरियर के जरिए भी प्रसाद विदेश में भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए बहुत कम चार्ज लोगों को देना होगा.

अब तक 16 लाख रजिस्ट्रेशन

जानकारी के अनुसार, चार धाम यात्रा के लिए अब तक 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से यात्रा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

यमुनोत्री धाम- 2,79,697 श्रद्धालु

गंगोत्री धाम- 2,89,774 श्रद्धालु

केदारनाथ धाम- 5,51,745 श्रद्धालु

बद्रीनाथ धाम- 4,84,480 श्रद्धालु

हेमकुंड साहिब- 23,494 श्रद्धालु

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख