Begin typing your search...

गाय, बकरी-भेड़, गधी के दूध के आगे फेल! बाबा रामदेव ने बताए इसे पीने के चमत्कारी फायदे; Video Viral

योग गुरू बाबा रामदेव ने पंतजलि में योग अभ्यास के दौरान गधी का दूध निकालकर उसके फायदों के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने बताया कि ये अन्य उन पशुओं से जो दूध देते हैं उनसे पौष्टिक, स्वादिष्ट और फायदेमंद है.

गाय, बकरी-भेड़, गधी के दूध के आगे फेल! बाबा रामदेव ने बताए इसे पीने के चमत्कारी फायदे; Video Viral
X
( Image Source:  Social Media: X- Video Captured )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 3 Dec 2024 12:39 PM

योग गुरू बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य संबंधी अपना नया एक्सपीरिेएंस शेयर किया है. इस बार उन्होंने योग नहीं बल्कि गधी का दूध पीने के फायदे बताए हैं. दरअसल पतंजलि योगपीठ में रामदेव ने गधी का दूध निकालकर लोगों को उसके फायदों के बारे में बताया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

बाबा ने इस वीडियो में पहली बार गधी का दूध निकालने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले तक उन्होंने गाय, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का दूध तो निकाला है. लेकिन गधी का दूध पहली बार निकाला. बाबा ने कहा कि ये दूध सुपर टॉनिक के बराबर है. साथ ही स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों को फायदा पहुंचाने वाला है. इस वीडियो में पतंजली के एक डॉक्टर भी दिखाई दिए जिन्होंने योग गुरू के साथ इसके फायदों का भी जिक्र किया.

सुपर कॉस्मेटिक त्वचा के लिए शानदार

दूध पीने के दौरान योग गुरू ने बताया कि इसमें लेक्टोफेरिन नाम के तत्व की भारी मात्रा पाई जाती है. ये एक तरह का एंटीऑक्सिडेंट होता है. इसकी पुष्टि भी उनके साथ वीडियो में मौजूद डॉक्टर ने की है. डॉक्टर ने कहा कि ये अन्य उन पशुओं से जो दूध देते हैं, उनसे अधिक पौष्टिक और फायदेमंद है. इसलिए योग गुरू ने इसे सुपर कॉस्मेटिक कहा साथ ही इसे त्वचा के लिए अत्यंत लाभदायक बताया है.

इजिप्ट की रानी भी पीती थी ये दूध

वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका सेवन इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा भी किया करती थी. रामदेव ने कहा कि वह सुंदर दिखने के लिए गधी के दूध से स्नान किया करती थी. ये त्वचा को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि इसमें अच्छे बैक्टीरिया पाए जाते हैं. जो एंटीओक्सोदेंट्स और एंटी एजिंग का काम करते हैं. बढ़ती उम्र का प्रभाव कम करने में काफी काम आता है.

एलर्जी को दूर भगाए

अगर आपको दूध पीने से एलर्जी होती है, इस कारण आप दूध नहीं पी पाते तो गधी का दूध आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे पीने का सबसे बड़ा फायदा कि आपको एलर्जी नहीं होगी. इसके ज्यादा फायदे लेने के लिए इसे दही के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे इसके औश्दिया गुण बढ़ जाते हैं

India News
अगला लेख