Begin typing your search...
झुर्रियों ने कर दिया है चेहरा खराब? अमरूद के पत्ते दिखाएंगे कमाल, ऐसे करें यूज
उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं, लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाइल ने स्किन का बुरा हाल कर दिया है. चेहरे पर अलग-अलग प्रोडक्ट्स के कारण पिंपल्स और रिंक्लस होने लगते हैं. हालांकि, कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर यह परेशानी कम हो सकती है.

( Image Source:
freepik )
भला फ्लॉलेस स्किन किसे नहीं पसंद? लेकिन खराब लाइफस्टाइल के कारण चेहरा छोटी उम्र में ही बूढ़ा नजर आने लगती है. खराब स्किन केयर के कारण चेहरे पर कम उम्र में ही झुर्रियां आने लगती हैं. खासतौर पर सर्दियों में ड्राईनेस के कारण झुर्रियां ज्यादा दिखती हैं.
वहीं, इस मौसम में अमरूद आते हैं. अमरूद के साथ-साथ इसके पत्ते भी हेल्दी होते हैं. झुर्रियों को कम करने के लिए अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनसे आप फेस पैक बना सकते हैं. चलिए जानते हैं फेस पैक बनाने से लेकर यूज करने का तरीका.
फेस पैक बनाने के लिए सामान
- 2 चम्मच शहद
- 1 चम्मच चंदन पाउडर
- 2 चम्मच गुलाब जल
- 15-20 ताजे अमरूद के पत्ते
- 3 चम्मच पानी
कैसे बनाएं फेस पैक?
- सबसे पहले फेस पैक बनाने के लिए पत्तों को अच्छे से धो लें.
- इसके बाद पत्तों को मिक्सी में डालकर थोड़े से पानी के साथ पीस लें.
- इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए.
- इसके बाद पेस्ट में शहद, चंदन और गुलाब जल मिलाएं.
कैसे लगाएं फेस पैक?
- सबसे पहले अपने चेहरे को गुलाब जल से साफ करें.
- अब एक सॉफ्ट तौलिए से चेहरे को सुखाएं.
- इसके बाद एक साफ ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से फेस पैक लगा लें.
- करीब 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
- फिर चेहरे को मॉइश्चराइज करें. इससे आपका चेहरे में मॉइश्चर की कमी नहीं होगी.
हेल्दी स्किन के लिए टिप्स
- हेल्दी स्किन के लिए दिन में दो बार लाइट फेसवॉश से चेहरे को साफ करें, ताकि त्वचा पर मौजूद गंदगी साफ हो जाए.
- चेहरे टोनर लगाना चाहिए. यह स्किन के पोर्स को टाइट करता है और पिग्मेंटेशन को कम करता है.
- स्किन को मॉइश्चराइज करना जरूरी है. त्वचा में नमी के कारण कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं.
- भले ही दिन में बाहर न जाएं. आपको हमेशा सनस्क्रीन का यूज करना चाहिए. यह स्किन को हार्मफुल UV रेज से बचाता है और उम्र बढ़ने के साइन को कम करता है.