Begin typing your search...

उत्तराखंड में करने जा रहे न्यू ईयर पार्टी! तो पहले जान लीजिए रूट को लेकर अपडेट

उत्तराखंड में 31 का जश्न मनाने से पहले जान लीजिए जरूरी बात, नहीं तो खराब हो सकता आपका प्लान अल्मोड़ा-हल्दवानी एनएच का रास्ता बंद है. ऐसे में आपका सफर करना मुश्किल हो सकता है. भारी बारिश के कारण रास्ता बंद किया गया है. हालांकि आवाजाही के ऑप्शनल रास्तों से भेजा जा रहा है.

उत्तराखंड में करने जा रहे न्यू ईयर पार्टी! तो पहले जान लीजिए रूट को लेकर अपडेट
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 29 Dec 2024 4:30 PM IST

साल 2024 खत्म होने वाला है. ऐसे में 31 का जश्न मनाने के लिए काफी लोग पहाड़ों में बर्फबारी देखने पहुंच रहे हैं. इस बीच अगर आप भी उत्तराखंड में 31 की छुट्टियां मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काफी काम आने वाली है. दरअसल उत्तराखंड के अल्मोड़ा-हल्दवानी एनएच का रास्ता बंद कर दिया गया है.

वहीं पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश देखने को मिली. इसी तेज बारिश के चलते अल्मोड़ा-हल्दवानी एनएच परेशानी का कारण बन चुका है. तेज बारिश के कारण रात से इस रास्ते को बंद कर दिया गया था. लेकिन शुक्रवार को बारिश के कारण ही क्वारब के पास सड़क का एक हिस्सा गिर गया. इसके कारण रास्ता अभी भी बंद है. इस रास्ते से निकलने वाली गाड़ियों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया जा रहा है.

टूरिस्ट की भीड़ होगी कम

आपको बता दें कि हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंते हैं. लेकिन इस बार ये भीड़ थोड़ी फीकी पड़ सकती है. इसके पीछे का सीधा कारण रास्ता बंद होना बताया जा रहा है. हालांकि इससे न सिर्फ लोगों की खुशियों में खलल पैदा होगा, बल्कि हॉटल, रिजॉर्ट के व्यापारियों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. अगर टूरिस्ट नहीं पहुंचे तो व्यापारियों की भी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.

चार महीने से नहीं हो रहा कुछ

वहीं इस पर कई व्यापारियों ने दुख जताया और इसके पीछे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. कारोबारियों का कहना है कि काम पूरा नहीं हो रहा. प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. पिछले चार महीने से मौन रखे बैठा है. कारोबारियों का कहना है कि प्रशासन ने पहले से ही क्वारब की समस्या का इंतजाम नहीं किया. इसका सामना अब उन्हें करना पड़ रहा है.

हालांकि यही हाल अल्मोड़ा में भी होने वाला है. एनएच का रास्ता बंद होने के कारण लोग घूमने नहीं पहुंच पाएंगे. इस कारण बाजार बंद रह सकते हैं. भले ही ऑप्शन रास्तो से लोगों को भेजा जा रहा है. लेकिन इसका काफी प्रभाव पड़ सकता है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख